विश्वकर्मा महासभा ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की

वाराणसी  ।   ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने योगी सरकार से प्रदेश में पूर्ण नशा बंदी लागू करने की मांग करते हुए कहा है की कोरोना महामारी के चलते लंबे समय की तालाबंदी से कारोबार व कामगारों की रोजी रोजगार के साथ ही आजीविका के साधन बुरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं , जिससे आम आदमी के आय के स्रोत तथा क्रय शक्ति पर जबरदस्त असर पड़ा है , त्रासदी के ऐसे समय में जब लोग रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे समय में दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुएं अनाज व अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता हेतु दुकान खोले जाने की बजाए  |

कानूनी संरक्षण में खुलेआम सुगमता के साथ शराब की बिक्री कराना सरकार की अदूरदर्शिता पूर्ण एवं जनविरोधी फैसला है , उन्होंने कहा इससे देश मेंअपराध घरेलू हिंसा क्लेश भुखमरी आत्महत्या जैसी घटनाओं में इजाफा होगा क्योंकि अधिकांशतः कामगार श्रमिक एवं मध्यमवर्ग के लोग नशे के व्यसन के शिकार है , उन्होंने गुजरात बिहार की भांति उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग करते हुए कहा मौजूदा हालात में आम आदमी की प्राथमिक जरूरत रोजी रोटी के लिए रोजगार चिकित्सा शिक्षा है , जिसके लिए सरकार को गंभीर व ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।