विश्वकर्मा महासभा ने रामराज के समर्थन में किया चुनावी सभा एवं जनसंपर्क

चैनपुर |     लोजपा सेक्यूलर के चैनपुर विधानसभा उम्मीदवार राम राज शर्मा के समर्थन में आज ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बड़ी संख्या में सर्व समाज के समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर खगरिया चैनपुर स्थित 108 हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया , राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बिहार सरकार हर मोर्चे पर असफल है केंद्र की अनेक कल्याणकारी योजनाएं आज तक बिहार सरकार लागू नहीं कर पाई , बिहार को स्पेशल पैकेज देने के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया , कोरोना महामारी के दौरान असंगठित क्षेत्र के 25 लाख से अधिक बिहारी श्रमिक गैर राज्यों में फंस गए , बिहार और केंद्र की सरकार ने इनके साथ भेदभाव का अमानवीय व्यवहार किया जिसके चलते हजारों श्रमिक घर वापसी के दौरान बीमारीे , भुखमरी और थकान से बेमौत मर गए लाखों श्रमिक आज भी बेरोजगार है बिहार सरकार के पास श्रमिकों और युवाओं के रोजगार के लिए कोई भी योजना नहीं है जिससे बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी है तथा बहुत  बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है आजादी के बाद से आज तक अपने अधिकारों से वंचित शोषित अति पिछड़े और महादलित समुदाय के लोग जातीय आधार पर भेदभाव और जुल्म के शिकार हो रहे हैं इनके आर्थिक विकास और सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है बंद चीनी मिले चालू नहीं हुई , बिहार में औद्योगिक विकास नहीं हुआ , खाद्य सुरक्षा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता भ्रष्टाचार और धांधली हुई , आयुष्मान योजना का लाभ भी बिहार के लोगों को नहीं मिल पा रहा है शिक्षा और चिकित्सा इतनी महंगी है कि वह गरीबों की पहुंच से बहुत दूर है उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि बिहार में विकास के लिए बदलाव का समय आ गया है जनता के सुख – दुख में हर घड़ी उपस्थित रहने वाला संघर्षशील समर्पित और ईमानदार जन प्रतिनिधि की आवश्यकता है उन्होंने राम राज शर्मा के पक्ष में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा रामराज शर्मा शोषित वंचित अति पिछड़े गरीब परिवार के ईमानदार और संघर्षशील उम्मीदवार हैं वह जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे इसलिए उन्हें अपना सहयोग और वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं , कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में लोजपा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा , रामप्रवेश यादव , कचहरी पासवान , केशव शर्मा , शिवकुमार शर्मा , संजय शर्मा , श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट लोचन विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , प्रमोद शर्मा , राजेंद्र शर्मा , राम आशीष शर्मा , शिवाजी शर्मा , कुंती देवी , विनोद पासवान , प्रेम शंकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे    |