विश्वकर्मा महासभा ने वृद्धाश्रम में निराश्रतजनो संग मनाया होली समारोह

चंदौली | ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित वृद्धआश्रम में रह रहे परित्यक्त निराश्रित वृद्धमाता एवं प्रभुजनों के साथ अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाइयां वितरित कर अपनेपन का आत्मीय एहसास कराते हुए होली का पर्व मनाया , इस अवसर पर उन्होंने कहा हमारी भारतीय संस्कृति में वृद्धजनों को अत्यंत उच्च एवं आदर्श स्थान प्राप्त है मौजूदा आधुनिक संस्कृति व संस्कार से परिपूर्ण जीवनशैली ने बरगद की तरह परिवार में छांव देन व मार्गदर्शन करने वाले वृद्धजनों  के जीवन में अकेलापन का दर्द भर दिया है जिससे वह दिल में अव्यक्त टीस और दर्द लिए अनाथ आश्रम में परित्यक्त एवं एकाकी जीवन जीता है जो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है |

उन्होंने कहा जब तक हम वृद्धजनों की कीमत और उनकी पीड़ा का एहसास नहीं करेंगे तब तक हमारी सारी अच्छाइयां और संस्कार बनावटी है वृद्धजनों के सम्मान एवं सहयोग हेतु सामाजिक जन चेतना जगाने की आज नितांत आवश्यकता है तथा उनकी बेहतरी के लिए विशेष सामाजिक कार्य योजनाओं का होना जरूरी है हम सभी को वृद्धों के सम्मान में उनके साथ दुख दर्द को बांटने की आवश्यकता है कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा , मिर्जापुर जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा , चंदौली जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा , एडवोकेट मुगलसराय नगर अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , दीनदयाल विश्वकर्मा , दिनेश विश्वकर्मा , राहुल विश्वकर्मा , सियाराम विश्वकर्मा , अनामी विश्वकर्मा , राजनाथ विश्वकर्मा , प्रबंधक गणेश दत्त त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *