विश्वकर्मा महासभा ने सामाजिक समरसता गोष्ठी व मैत्री भोज के साथ मनाया नववर्ष पारिवारिक मिलन समारोह 

पड़ाव |       सामाजिक भेदभाव , असमानता एवं कुरीतियों के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करने वाली महानायिका सावित्रीबाई फुले के जयंती एवं विश्व परिवार दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से आयोजित पारिवारिक मिलन व नव वर्ष अभिनंदन समारोह सामाजिक समरसता गोष्ठी एवं मैत्री भोज के साथ रतनपुर डोमरी स्थित महेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा के आवास पर आज दिन में संपन्न हुआ , इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा किसी भी समाज की तरक्की और विकास तभी संभव है जब उस समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हो और एक दूसरे के प्रति सम्मान तथा सहयोग की भावना रखते हो , उन्होंने कहा समाज में व्याप्त कुरीतियों और विकारों को दूर करके ही सामाजिक समरसता स्थापित किया जा सकता है समाज में बराबरी का दर्जा और प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी हासिल करने में शिक्षा एकता और संघर्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने कहा समाज को बरगलाने एवं गुमराह कर तोड़ने तथा कमजोर करने वाले तत्वों का समाज मजबूती से मुंह तोड़ जवाब देगा क्योंकि समाज में तेजी से जागरूकता का विकास हुआ है नया साल सामाजिक परिवर्तन एवं विकास की आशाओं और उम्मीदों वाला साल है उन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़ने हेतु नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा अगर समाज का एक एक नौजवान यह संकल्प कर ले कि वह अपने दैनिक कार्यों में से कुछ वक्त निकालकर सामाजिक सरोकार के कार्यों को देगा तो निश्चित ही समाज की दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी , कार्यक्रम के अंत में मैत्री सहभोज संपन्न हुआ , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा , राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर पटेल , श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट दीनदयाल विश्वकर्मा , लोचन विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , छबीले विश्वकर्मा , मास्टर साहब रामा विश्वकर्मा , विजय विश्वकर्मा , परदेसी विश्वकर्मा , विदेशी विश्वकर्मा , राजकुमार विश्वकर्मा , शिव कुमार विश्वकर्मा , मोहित विश्वकर्मा , रामबली विश्वकर्मा , शिवबली विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे       |