विश्वकर्मा वंशज पहुँचा नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप

गौरीबाजार , देवरिया / कृष्णकुमार शर्मा | एक तरफ युवाओ का मनपसंद खेल क्रिकेट , बालीवाल , हॉकी या कबड्डी आदि ज्यादातर प्रिय रहता है तो वही उत्तरप्रदेश स्थित देवरिया के बरखा गाव के निवासी सुनील विश्वकर्मा ने राँची में हुए आठवीं नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेकर अपना एक रिकॉर्ड बनाया है जिससे उनके गाव ही नही अपितु पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है गौरतलब है कि सुनील विश्वकर्मा ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में एक घंटा 20 मिनट 16 सेकंड में यह स्पर्धा पूरी कर जापान में होने वाले एशियन वाकिंग चैंपियनशिप के लिए भी सलेक्ट कर लिए गए है बता दे कि सुनील पटियाला से बीपी एड कर रहे हैं और जयपुर में सीताराम की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं जबकि छोटे भाई प्रिंस बखरा में ही फर्नीचर की दुकान चलाते है जिससे सुनील और पूरे परिवार का भरण पोषण होता है |

इस बात की खबर लोगो मे लगते ही लोग दूर दूर से आकर सुनील को बधाई दे रहे है सुनील ने जे जे वी न्यूज़ के विशेष संवाददाता कृष्ण कुमार शर्मा से बताया कि मैं एक विश्वकर्मा वंशीय हु और इतिहास बनाना उनके खून में है और जापान में होने वाला प्रतियोगिता में भी रिकॉर्ड बनाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि हमारे देश का नाम ऊँचा हो क्यो जब देश का नाम ऊँचा होगा तो देश मे रहने वाला हर एक नागरिक गर्व और फर्क महसूस होगा तो वही सुनील के इस आत्मविश्वास को देखकर वहाँ उपस्थित कृष्ण चन्द्र पाठक , कृष्ण कुमार शर्मा , हर्ष विश्वकर्मा , विनय एवं अन्य कई साथियों ने सुनील विश्वकर्मा सम्मान कर उनका हौसला बढाकर उन्हें बधाई दिए और जापान में रिकॉर्ड बनाने की भगवान से कामना किये |