विश्वकर्मा समाज पर हो रहा उत्पीड़न बन्द हो :- यशपाल विश्वकर्मा 

गोरखपुर |       मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में विश्वकर्मा समाज के चंदन और पार्षद सौरभ विश्वकर्मा के ऊपर लगातार हो रहे उत्पीड़न को लेकर आज अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर गोरखपुर जिलाध्यक्ष यशपाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर माग विश्वकर्मा समाज पर लगातार शासन / प्रशासन के द्वारा उत्पीड़न को अंकुश लगाने का मांग किया गया , जिलाध्यक्ष यशपाल विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में प्रशासन द्वारा विश्वकर्मा समाज के पार्षद सौरभ विश्वकर्मा व चंदन विश्वकर्मा को द्वेष की भावना से 8 सितंबर 2020 को फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजा गया और अब बिना जांचोपरांत इनके परिश्रम द्वारा बनाए गए मकान , फैक्ट्री व चल अचल संपत्ति इत्यादि को 02 जनवरी 2021 को चल – अचल संपत्तियो को सील कर दिया गया , जिससे पूरा विश्वकर्मा समाज मर्माहत है तथा विश्वकर्मा समाज अपने आप को इस सरकार में असुरक्षित महसूस कर रहा है ज्ञापन के इस मौके पर कैलाश विश्वकर्मा , विनोद विश्वकर्मा , राम बरन शर्मा एडवोकेट , अमित विश्वकर्मा , शशिकांत शर्मा , राहुल विश्वकर्मा , रवीश विश्वकर्मा , अंकित विश्वकर्मा , संतोष विश्वकर्मा , पन्ने शर्मा , दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे          |