विश्वकर्मा समाज समान भागीदारी के लिए चलायेगा एकजुटता व स्वाभिमान आंदोलन :- अशोक विश्वकर्मा

भदोही |      ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में बहुतरा खुर्द ममहर स्थित सरस्वती महिला महाविद्यालय में आयोजित विश्वकर्मा एकजुटता एवं सामाजिक न्याय सम्मलेन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सामाजिक न्याय और समान भागीदारी के सवाल पर विश्कर्मा समाज सबसे ज्यादा वंचित शोषित भेदभाव और उपेक्षा का शिकार हुआ है सामाजिक न्याय और भागीदारी के नाम पर सभी ने वोट लेकर धोखा दिया है उन्होंने कहा कि आत्म सम्मान से जीवन जीने और समान अधिकार का संवैधानिक हक भी हमसे छीन लिया गया है सामाजिक न्याय और भागीदारी के नाम पर अति पिछड़ों की राजनीति करने वाले दल और नेताओं ने अपने जातीय समूह एवं परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है सत्ता में भागीदार संगठित और दबंग जातियां जुल्म उत्पीड़न अत्याचार और दबाने का काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में विश्वकर्मा समाज के लोग सबसे ज्यादा जुल्म उत्पीड़न अत्याचार अपहरण बलात्कार और हत्या की घटनाओं के शिकार हो रहे हैं सामाजिक सुरक्षा तथा इंसाफ के लिए उठने वाली आवाज एवं फरियाद भी सुनने वाला कोई नहीं है जो गंभीर चिंता का विषय है उन्होंने कहा अति पिछड़े वंचित समाज को नौकरियों में मिलने वाला आरक्षण साजिश के तहत खत्म किया जा रहा है जिससे नौकरियों के अवसर समाप्त हो रहे हैं कोरोना महामारी के चलते रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले मेहनतकश मजदूर कामगार गरीब आदमी के सामने रोजी – रोटी का गंभीर संकट है जिससे वह भुखमरी के कगार पर हैं समानता और भागीदारी के लिए सामाजिक विखराव को रोकना होगा और समाज को संगठित करना होगा तभी सामाजिक न्याय का सपना साकार होगा उन्होंने कहा महासभा समाज के हक की लड़ाई संगठित होकर लड़ेगा सामाजिक सुरक्षा समानता न्याय और भागीदारी के लिए देशभर में एकजुटता एवं स्वाभिमान आंदोलन चलाया जा रहा है संगठन का विस्तार करते हुए निम्नलिखित पदाधिकारी नियुक्त किए गए चंद्रशेखर विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष , जग्गू लाल विश्वकर्मा एवं प्रभुनाथ विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष , भाई लाल विश्वकर्मा जिला महासचिव , श्याम सुंदर विश्वकर्मा एवं धीरज विश्वकर्मा जिला सचिव , अमित विश्वकर्मा एवं लवकुश विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , अनिल विश्वकर्मा जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ , प्रहलाद विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट दीनदयाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , संतलाल विश्वकर्मा , राजकमल विश्वकर्मा , दीपक विश्वकर्मा , अजय विश्वकर्मा , खुशहाल विश्वकर्मा , अनिका विश्वकर्मा , प्रेम विश्वकर्मा , जौनपुरी श्याम लाल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे   |