विश्वकर्मा समाज 7 सितंबर को स्वाभिमान बचाओ सत्याग्रह दिवस मनाएगा :- अशोक विश्वकर्मा

चंदौली |     ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा कोर कमेटी की एक बैठक दुल्हीपुर मुगलसराय स्थित केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा के सार्वजनिक अवकाश के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु विश्वकर्मा समाज 7 सितंबर को प्रदेश भर में स्वाभिमान बचाओ सत्याग्रह दिवस मनाने का निर्णय किया है उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने विश्वकर्मा पूजा पर्व का अवकाश रद्द करके समाज के करोड़ों लोगों की आस्था और भावनाओं को आघात पहुंचाया है विश्वकर्मा पूजा पौराणिक परंपरा , संस्कृति , आस्था , स्वाभिमान और सामाजिक अस्मिता का गौरवशाली पर्व है महासभा ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक गरिमा तथा अस्तित्व की रक्षा हेतु विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधित्व वाले सभी संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करने का निर्णय किया है उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को अपने अपने जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री , राज्यपाल एवं प्रधानमंत्री को विश्वकर्मा पूजा अवकाश हेतु ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट लोचन विश्वकर्मा ,  अजय विश्वकर्मा , गुरुप्रसाद विश्वकर्मा आदि लोग थे   |