विश्वकर्मा सेवा संस्थान गोरखपुर द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

गोरखपुर |       भारतवर्ष के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विश्वकर्मा सेवा संस्थान गोरखपुर में मनाई गई वही संस्थान के अध्यक्ष शिव कुमार विश्वकर्मा ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी वर्ष 1997 को कटक में हुआ था उनकी पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम स्कूल से शुरू की अच्छी शिक्षा पाने के लिए इनके पिता जानकीनाथ बोस ने पूरा सहयोग किया तो वही कृष्ण कुमार शर्मा ने नेताजी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी शिक्षा के दौरान ही देश को अंग्रेजों से मुक्त एवं स्वतंत्र करने के लिए देश के कई तत्कालीन दिग्गज स्वतंत्रता सेनानी के जिंदगी से प्रेरित होकर देश की आजादी की मुहिम में खुद को शामिल किए थे       |

नेता जी देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए दूसरों से अलग सोच विचार रखते थे , अपने बलबूते पर देश के युवाओं को शामिल करते हुए आजाद हिंद फौज का गठन किया था अंत में डॉ. अवध राज विश्वकर्मा ने सभा को समाप्त करते हुए कहा की नेताजी पढ़ने में काफी तेज थे और देशभक्त से काफी प्रेरित हुए थे देश को स्वतंत्र कराने में उनको हमेशा याद रखा जाएगा , इस कार्यक्रम में कन्हैया लाल शर्मा , दीपक शर्मा , इंजीनियर दानीकाप्रशाद विश्वकर्मा , प्रेम प्रकाश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे             |