विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एसएसबी ने किया वृक्षारोपण

नौतनवां / महाराजगंज |   विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 66 वीं वाहिनी सशत्र सीमा बल के वाहिनी व सभी सीमा चौकी के द्वारा कैम्पस परिसर व अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले गांव में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण के आयोजन का शुभारंभ ए0 एस 0 राठौड़ कमांडेंट ने किया तत्पश्चात कमांडेंट ने वाहिनी को वृक्षों की महत्वा के बारे में बताते हुए हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगा कर अपने पुत्र समान देख रेख करने का आह्वाहन किया ।

वहीं उप कमांडेंट जीत लाल ने बताया कि आज हर जीवन की जरूरत है वृक्ष और बिना वृक्ष के किसी भी जीवधारी के जीवन की कल्पना तक नही की जा सकती तो आइए हम सब मिलकर धरती को हरा भरा बनाएं ताकि सभी प्राणी चैन से अपना जीवन बिता सके ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट