विश्व पर्यावरण दिवस पर मानद डॉक्टर उपाधि से सम्मानित हुए रिक्शा चालक पुरुषोत्तम गुप्ता

ठाणे  |  मुम्बई ठाणे के रिक्शा चालक पुरुषोत्तम रामस्वरूप गुप्ता को अमेरिका के ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी द्वारा ” पर्यावरण और सामाजिक सेवा “के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मनित किया गया यह सम्मान उन्हें उनके द्वारा किये गए निःस्वार्थ समाज सेवा एवं पर्यावरण सेवा के लिए आनंदश्री ऑर्गनाइज़ेशन के अथक प्रयास से दिया जा रहा है  बता दे कि पुरुषोत्तम गुप्ता  ठाणे में ऑटो रिक्शा चलाते है , लेकिन उसी के साथ साथ वे पर्यावरण प्रेमी भी है , हर सप्ताह उनके द्वारा बनाये गए सद्भावना हरा भरा फाउंडेशन के माध्यम से ” गो ग्रीन इंडिया ” मूवमेंट चला रहे है कोरोना के इस काल में तो उनके कार्यो को, सहायता को अनदेखा नहीं किया जा सकता है ।

पुरुषोत्तम गुप्ता की ख़ास बात यह है कि पूरा परिवार उनका इस कार्य में उन्हें सहायता करता है इसके पहले भी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मा देवेंद्र फड़वनीस द्वारा  उन्हें सम्मानित किया जा चुका है गौरतलब है कि ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी द्वारा यह सम्मान फिलहाल ऑनलाइन दिया जाएगा उसके उपरांत कोरोना लॉक डाउन के बाद एक समारोह में कनवोकेशन में फिर से सम्मानित किया जाएगा ऐसी जानकारी यूनिवर्सिटी द्वारा दी गयी है  ।