विसर्जन घाटों का ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने किया निरीक्षण

ठाणे | सार्वजनिक गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि में मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निर्मित कृत्रिम तालाब और विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया , इस समय कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ठाणे मनपा की मेडिकल टीम तैयार है ऐसी जानकारी डॉ. शर्मा ने दी और सबेरे आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने कोलशेत विसर्जन महाघाट , कृत्रिम झीलों और विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया , स्थायी समिति के सभापति संजय भोईर , वरिष्ठ नगरसेवक देवराम भोईर , मजीवाड़ा मनपाड़ा प्रभाग समिति के अध्यक्ष भूषण भोईर , नगरसेविका उषा भोईर , अतिरिक्त आयुक्त (1) संदीप मालवी , उपायुक्त अशोक बुरपल्ले , नगर अभियंता अर्जुन अहिरे , उप नगर अभियंता विनोद गुप्ता , सहायक आयुक्त शंकर पटोले , विजयकुमार जाधव , कार्यकारी अभियंता मोहन कलाल , चेतन पटेल , रामदास शिंदे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे |

श्री गणेश प्रतिमाओं के बहते जल में विसर्जन के लिए पारसिक रेटीबंदर , कोलशेत , कोपारी (चेंदानी कोलीवाड़ा) , कलवा ब्रिज (नेचर पार्क) , कलवा (ठाणे की ओर) और दिवा घाट पर कुल 7 विसर्जन घाट बनाए गए हैं इस स्थान पर छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाओं के साथ बड़ी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई है।  मसुंडा झील, खरेगांव झील, न्यू शिवाजी नगर, कलवा झील, वागले एस्टेट क्षेत्र में रायलदेवी झील नंबर 1, रायलदेवी झील नंबर 2, उपवन में पलायदेवी मंदिर, अंबेघोसले झील, नीलकंठ वुड्स झील, बाल्कम रेवाले और कावेसर (हीरानंदानी) कृत्रिम झीलें निर्मित किया जा चुका है।इसी तरह जो श्रद्धालु विसर्जन घाटों या कृत्रिम झीलों के स्थान पर मूर्ति विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए मनपा  ने मसुंडा झील , माधवी हाउस , वर्तकनगर में देवदया नगर , शिवई नगर , चिरंजीवी अस्पताल , महागिरी कोलीवाड़ा , कोपारी में उपलब्ध कराया है एस.टी. बस स्टॉप , मोडेला चेक नाका , तेम्बी , काशीनाथ घणेकर नाट्यगृह , पवार बस स्टॉप , वसंत विहार स्कूल , कामगार अस्पताल , लोकमान्य नगर बस स्टॉप , यशोधन नगर , रीजेंसी हाइट्स , आजादनगर , विजयनगरी , एनेक्सी कसारवडवाली , लोढ़ा लक्सरिया , जेल लेक , सह्याद्री स्कूल , मनीषा नगर और दत्ता मंदिर , शील वार्ड कार्यालय आदि स्थान पर गणेश मूर्ति स्वीकृति केंद्र स्थापित किए गए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *