विस्तारित ठाणे रेलवे स्टेशन बन चुकी है समय की मांग

ठाणे | राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बात का खुलासा किया है कि ठाणे शहर की बढ़ती आबादी और ठाणे रेलवे स्टेशन पर रोजाना भारी भीड़ को देखते हुए विस्तारित ठाणे रेलवे स्टेशन का निर्माण समय की मांग बन चुकी है इसे टाला नहीं जा सकता है ऐसी स्थिति में ठाणे शहर के शासकीय मनोरुग्णालय की जगह विस्तारित स्टेशन बनाने की आश्यकता है इस प्रकल्प को मूर्त रूप देने शिंदे ने मुख्य सचिव को लोकहित के लिए उच्च न्यायालय में सहमति करर दाखिल करने का निर्र्देेश दिया है |

सह्याद्रि अतिथिगृह में इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया था , जिसमें नगरविकास मंत्री शिंदे बोल रहे थे , इस अवसर पर मुख्य सचिव सीताराम कुंटे दूरदृष्यप्रणाली के माध्यम से सहभागी हुए , इसके साथ ही इस अवसर पर नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव भूषण गगराणी , महेश पाठक , ठाणे महापालिका आयुक्त विपीन शर्मा , आरोग्य संचालक डॉ. साधना तायडे , ठाणे जिला शल्यचिकित्सक डॉ. कैलास पवार आदि उपस्थित थे |

बैठक के दौरान शिंदे ने कहा कि ठाणे रेलवे स्टेशन 150 साल पहले अस्तित्व में आया था , इस समय रोजाना इस स्टेशन पर 12 लाख से अधिक प्रवासियों की आवाजाही हो रही है जिस कारण भीड़ को यहां झेलने में परेशानी का अनुभव किया जा रहा है जिस कारण ठाणे मनपा के माध्यम से मनोरुग्रालय की जगह पर विस्तारित रेलवे स्टेशन बनाने का प्रयास गत छह सालों से लंबित है जबकि सांसद राजन विचारे इसको लेकर सदैव पाठपुरावा करते आ रहे हैं ऐसा शिंदे ने कहा , जबकि ठाणे से मुलुंड के बीच बननेवाले विस्तारित स्टेशन को रेलवे मंत्रालय ने भी मंजूर किया है उसे स्मार्ट सिटी योजना में भी शामिल किया गया है ऐसा शिंदे ने बैठक में बताया , विस्तारित ठाणे रेलवे स्टेशन बन चुकी है समय की मांग |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *