वीजेटी के तहत स्ट्रक्चरल ऑडीट करवाने की मनसे ने किया मांग 

ठाणे |      शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर और शहर को झोपड़पट्टी से मुक्ति दिलवाने के लिए मनपा ने बी.एस.यु.पी. योजना के तहत इमारतों का निर्माण किया लेकिन कुछ ही सालों में इन इमारतों के छत गिरने की घटनाएं होती दिखाई दे रही है वहीं बिल्डिंग नं.24 में सातवें मंजिल की छत गिरने का मामला सामने आया लेकिन जानमाल से रहिवासी बच गए इस घटना से इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने जान की बाजी लगाकर रहने के लिए मजबूर हैं इसलिए इस घटिया किस्म के निर्माणाधीन कार्य का वीजेटी के तहत स्ट्रक्चरल ऑडीट करवाने की मांग रहिवासियों ने की है शहर में झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को पुनर्वसन के लिए बी.एस.यू.पी. योजना के तहत तुलसीधाम स्थित धर्मवीर नगर परिसर में घरों का आवंटन किया गया है निजी बिल्डरों की ओर से फेज 1 में 25 बिल्डिंग व फेज 2 में 18 बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया गया है जिसमें फेज 1 में आठ मंजिला इमारत में प्रत्येक मंजिल पर 8 लोगों को घर मिला है इस आंकड़े के तहत 80 परिवार इन धोखादायक इमारतों में रहने के लिए मजबूर हैं साथ ही कुछ महीनों से छत गिरने का शिलशिला जारी है वही बिल्डिंग न.24 में सातवें मंजिल पर रहने वाली रंजना सुरोसे की छत गिरने का मामला सामने आया लेकिन किसी भी तरह का जानमाल बच गया इस तरह की बार बार हो रही घटना और निकृष्ट दर्जे के कामों से रहिवासी तंग आकर मनपा के बी.एस.यू.पी. योजना के कार्यकारी अभियंता मोहन कलाल को लगातार पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी किसी भी तरह की जांच करने से संबंधित अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं यह आरोप मनसे के पदाधिकारी संतोष निकम ने लगाया है इस विषय पर अभियंता कलाल का भी अच्छा प्रतिसाद नही मिला      |