वृत्तपत्र विक्रेता की बेटी बनी पदाधिकारी

ठाणे । ठाणे के कपूरबावड़ी विभाग में अखबार बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले वृत्तपत्र विक्रेता सुरेश बाबूराव मस्करे की बेटी का चयन राज्य विक्रीकर निरीक्षक पद पर हुई है महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में उसका चयन हुआ है वृत्त पत्र विक्रेता मस्करे की पुत्री का नाम तनुजा मस्करे है उसके चयन से परिसर में खुशी का वातावरण है तनुजा मस्करे के अधिकारी के तौर पर चयन होने के बाद भाजपा ठाणे शहर सचिव दत्ता घाडगे ने शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अमल करने वाले मस्करे की दूसरी बेटी भी सरस्वत बैंक में कैशियर के तौर पर पहले ही चयनित हुई है |

अपनी दोनों बेटियों को बेटे की  उनकी शिक्षा-दीक्षा में कोई कमी नहीं रखी , मस्करे परिवार में इस समय खुशी का माहौल है आर्थिक परेशानियों के बाद भी सुरेश मस्करे ने अपने दोनों बेटियों की शिक्षा में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी उन्हें उच्च शिक्षित भी किया आज उसी का परिणाम है कि उनकी दोनों बेटियां नौकरी कर रही हैं , ठाणे मृत पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष और भाजपा के  शहर सचिव दत्ता घाडगे ने सुरेश मस्करे के त्याग की सराहना करते हुए कहा की जिस अपेक्षा से उन्होंने अपनी बेटियों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दिया, अंतत बेटियों ने उनका सपना साकार किया यह मस्करे के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है पिता और बेटियां दोनों एक सामाजिक प्रतीक बनी हैं ।