वृद्धों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

गोला / जोखन प्रसाद  | चिल्लूपार क्षेत्र के गुरूकुल शिक्षण संस्थान ददरी में प्रबंधक जयप्रकाश शाही द्वारा गांव के 30 वृद्धों , विधवा महिलाओं को मास्क, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर संस्थान के संस्थापक व पूर्व प्रमुख अनिरूद्ध शाही ने कहा कि आज का यह सम्मान गुण धर्म के आधार पर नहीं लेकिन अपनों को अपने बीच कैसे सम्मान का जीवन प्राप्त हो सके उसके प्रति युवा पीढ़ी को उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक लघु प्रयास है भौतिक सुख सुविधाओं की चकाचौंध में बच्चे अपने माता-पिता और दादा-दादी को भूलते जा रहे हैं ।

सम्मानित महिलाओं में राबड़ी देवी , बबीता , एकमा , अंजोरा , बरसाती , कलावती , बादामी , आशिरा खातुन , पूर्णिमा देवी , सावित्री , माल्ती , गंगोत्री देवी सहित गांव के तीस वृद्ध एवं विधवा महिलाओं के साथ साथ 12 जरूतमंतो पुरूषों को अंगवस्त्र , मास्क देकर सम्मानित किया गया और उसके दीर्घ जीवन की कामना की गई इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ.विपिन शाही , राजेश बहादुर सिंह , सत्यप्रकाश सिंह , सिद्धार्थ सिंह , निखील शाही , समर सिंह , अखिलेश शाही , विशाल सिंह , रामगती प्रसाद , संतोष शाही आदि मौजूद रहे अध्यक्षता कुश्ती संघ लखनऊ के अध्यक्ष विनय शाही उर्फ रिंकू तथा संचालन वेदांत सिंह ने किया  ।