वैक्सीनेशन ड्राइव की समीक्षा लेने के लिए हुई बैठक

दिल्ली |       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में वैक्सीनेशन की स्थिति और कोरोना के हालात पर बैठक ले रहे हैं इसमें वैक्सीनेशन ड्राइव की समीक्षा भी की जाएगी , मीटिंग में PMO के अधिकारी , स्वास्थ्य सचिव और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल मौजूद हैं और देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के 31.48 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं इनमें 26.02 करोड़ को पहला और 5.45 करोड़ को दोनों डोज लग चुके हैं 21 जून से देश भर में नई गाइडलाइंस के हिसाब से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने के बाद से लगातार 50 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा रहे हैं तथा कोविन ऐप के मुताबिक शनिवार को ही शाम साढ़े 5 बजे तक 56.31 लाख डोज लगाए जा चुके हैं            |

बता दे कि देश में शुक्रवार को कोरोना के 48,618 नए संक्रमितों की पहचान हुई है इस दौरान 64,524 लोगों ने कोरोना को मात दी लेकिन 1182 लोगों की मौत हो गई , वहीं एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या में 17,101 की कमी रिकॉर्ड की गई है तथा देश में कोरोना के काबू होते हालात के बीच चिंता की बात यह है कि 10 राज्यों में अब भी संक्रमण दर 5% से ज्यादा बनी हुई है यानी कुछ राज्यों में अब भी हर 100 टेस्ट पर 5 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं इनमें सिक्किम , मणिपुर , मेघालय , मिजोरम , केरल , नगालैंड , गोवा , आंध्र प्रदेश , ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं        |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *