वैष्णवी अस्पताल में नवरात्रि के पहले दिन नौ देवियों का जन्म

डोंबिवली |       कल्याण में वैष्णवी अस्पताल के लिए नवरात्रि का पहला दिन विशेष और दुर्लभ दिन था इस अस्पताल में एक अनोखी घटना घटी है जहाँ पर कल ही के दिन 9 लड़कियों का जन्म हुआ था और नवरात्रि के पहले दिन होने वाले इस दुर्लभ संयोग की चर्चा वैद्यकीय क्षेत्र सहित हर जगह हो रही है आपको बता दे कि कल्याण की सुप्रसिद्ध डॉ. अश्विन कक्कड़ को सामाजिक और संवेदनशील व्यक्ति के रूप में जाना जाता है और वैष्णवी मैटरनिटी हॉस्पिटल में शनिवार का दिन उनके लिए कुछ अलग और खास था क्योंकि शनिवार को 11 महिलाओं ने अपने अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया जिसमें 11 में से 9 महिलाओं ने लड़कियों को जन्म दिया ऐसी जानकारी डॉ. अश्विन कक्कड़ ने दी ग़ौरतलब की बात है कि नवरात्रि पर्व कल से शुरू हुआ और नवरात्रि के पहले दिन अस्पताल में 9 लड़कियों का जन्म हुआ , 9 लड़कियों के रूप में नवदुर्गा का जन्म हुआ ऐसी भावना व्यक्त की जा रही हैं और डॉ. अश्विन कक्कड़ का कहना है कि हमारे अस्पताल में एक दिन में 11 डिलीवरी होना कोई नई बात नहीं है लेकिन एक ही दिन और नवरात्रि के पहले दिन 9 लड़कियों का जन्म निश्चित रूप से एक अलग और खुशी की बात है और इन 9 लड़कियों के साथ , 2 अन्य लड़को का भी जन्म हुआ और उनकी माताओं की स्वास्थ्य भी अच्छी हैं और वैष्णवी अस्पताल में एक ही दिन में 9 लड़कियों के जन्म की चर्चा हर जगह हो रही    |