व्यापारी वर्ग ठाणे शहर में भाजपा को दे रहे हैं वरीयता

ठाणे | ठाणे शहर में व्यापारी वर्ग को भाजपा नेतृत्व अपने साथ जोड़ने का जोरदार मुहिम चला रहा है आज उसी का परिणाम है कि शहर में लगातार व्यापारी सेल और गुजराती सेल  के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ हो रहा है इसी क्रम में भाजपा गुजराती सेल के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ कलवा में विधायक संजय केलकर के हाथों किया  गया , इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष और विधायक निरंजन डावखरे भी उपस्थित थे और अपने विचार व्यक्त करते हुए केलकर ने कहा कि भाजपा व्यापारियों के हितों की लड़ाई कोरोना संकट के समय से ही लड़ रही है इस लड़ाई को और मजबूती देने के लिए व्यापारी सेल और गुजराती सेल मिलकर काम करेगा , व्यापारियों को कोरोना के कारण भारी आर्थिक क्षति हुई है |

लेकिन राज्य की महाविकास आघाडी सरकार इस ओर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रही है यह चिंता का विषय है तथा उन्होंने कहा कि भाजपा व्यापारी वर्गों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए दृढ़ संकल्प है इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष निरंजन डवखरे ने कलवा में भाजपा के गुजराती सेल जनसंपर्क कार्यालय शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की , साथ ही गुजराती सेल के कलवा मंडल अध्यक्ष भरत कोटक और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी , कार्यक्रम के दौरान गुजराती भाजपा सेल के कलवा मंडल अध्यक्ष भरत कोटक के साथ ही ठाणे के पूर्व उफमहापौर अशोक भोईर , भाजपा गुजराती सेल के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष प्रकाश नरसाणा , भाजपा की पूर्व महिला शहर अध्यक्षा हर्षला बुबेरा और भाजपा व्यापारी सेल के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष मितेश शाह के साथ ही अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे , भाजपा गुजराती सेल कळवा मंडल अध्यक्ष भारत कोटक के सामाजिक और सेवाभावी कार्यों की डावखरे ने भी प्रशंसा की , दूसरी ओर कलवा में भाजपा गुजराती सेल के जनसंपर्क कार्यालय खोले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेल के कलवा मंडल अध्यक्ष  भरत कोटक ने कहा कि इसके खुलने से सेल के पदाधिकारियों को मिलने जुलने और कार्य योजनाओं को अमल में लाने का बेहतर स्थान प्राप्त हुआ है इस जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से व्यापारी वर्गों की समस्याओं को भाजपा नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा और इसका शुभारंभ कलवा में कर भी दिया गया है दूसरी ओर भरत कोटक का कहना है कि कलवा के व्यापारी वर्ग भी स्थानीय स्तर पर कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं इस स्थिति में यहां गुजराती सेल का जनसंपर्क कार्यालय खुलना व्यापारियों के लिए राहत की बात है अब कोई भी सामान्य व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर जनसंपर्क कार्यालय से संबंध संपर्क साथ सकते हैं इस सेल के माध्यम से उनकी समस्याओं के निदान का प्रयास किया जाएगा , इसी भावना के साथ भाजपा गुजराती सेल के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ कलवा में किया गया है मुझे विश्वास है कि जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से कलवा परिसर के व्यापारियों की अनेक समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा , ऐसा उनका निजी विश्वास है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *