शंघाई फिल्म फेस्टिवल में रिलीज होगी ‘सेक्शन 375’

मुंबई |   बहुत कम ऐसी फिल्में होती हैं जिसे फिल्म समीक्षकों की जमकर सराहना मिलती है उन्ही में से एक फिल्म सेक्शन 375 है इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा लीड रोलको निभा रहे हैं यह फिल्म 23 वें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एसआईएफएफ SIFF में 26 , 30 , 31 जुलाई और 1 और 2 अगस्त 2020 को प्रदर्शित की जाएगी , फिल्म सेक्शन 375 सितम्बर 2019 में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में ऋचा चड्डा ने एक रेप पीड़िता की वकील की भूमिका निभाई हैं , ऋचा चड्डा ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कहा था कि भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं इसमें सरकार और समाज दोनों स्तर पर सुधार की आवश्यकता है  |

आपको बता दे की एस.सी.आई.पी.एल. , ए पैनोरमा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म सेक्शन 375 का डायरेक्शन अजय बहल ने किया है इस फिल्म को प्रोड्यूस मंगत पाठक , अभिषेक पाठक , संजीव जोशी , आदित्य चौकसे ने किया है इस फिल्म के सह निर्माता सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एस.सी.आई.पी.एल.) है इस फिल्म में अक्षय खन्ना , ऋचा चड्ढा , मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट ने महत्वपूर्ण रोल किए हैं इस फिल्म को इंटरनेशनल रिलीज आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स , पीवीआर पिक्चर्स और पैनोरमा स्टूडियो करेंगे , इस फिल्म में अक्षय खन्ना आरोपी फिल्म डायरेक्टर के वकील की भूमिका निभा रहे है वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पीड़िता की तरफ से वकील की भूमिकानिभा रही हैं   |