शनिवार को होगी चौरी बाजार की साप्ताहिक बंदी / व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

चौरी भदोही  ।  करोना वायरस के प्रभाव के चलते जहां पूरे जिले में जिला अधिकारी महोदय द्वारा रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है वहीं रविवार को चौरी बाजार का मुख्य बाजार लगता है इस समय व्यापारियों की हालत व्यवसायिक दृष्टि से बहुत खराब है और रविवार को भी चौरी बाजार बंद रहने से बहुत प्रभाव पड़ रहा है , इसी क्रम में चौरी बाजार के व्यापार मंडल ने एक छोटी सी मीटिंग करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चौरी बाजार की साप्ताहिक बंदी शनिवार को घोषित की , मीटिंग के समय पूरे व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा और इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय को एक पत्र भी भेजने का निर्णय लिया गया व्यापारियों ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि कृपया चौरी बाजार का मुख्य बाजार रविवार को पड़ता है और व्यवसाय इसमें पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है कृपया चौरी बाजार कि साप्ताहिक बंदी शनिवार को ही रखें  |
जिससे कि व्यापारियों को आजीविका चल सके क्योंकि रविवार को चौरी बाजार का मुख्य बाजार है और अगल-बगल के जितने भी सब्जी और छोटे बड़े व्यापारी हैं वह रविवार को ही मार्केट में सामान लेने आते हैं ,लाक डाउन के चलते इस समय सुबह 11:00 से 6:00 के बीच जहां मार्केट खुल रहा है वहीं आम दिनों में व्यवसाय पूरी तरह मंदा है कुछ व्यवसाय अगर चलता है तो वह सिर्फ रविवार को जिस दिन चौरी का मेन बाजार है , व्यापारियों ने जिलाधिकारी महोदय से विनम्र निवेदन किया है कि चौरी बाजार की साप्ताहिक बंदी शनिवार को घोषित करें जिससे व्यापारी अपनी आजीविका को सुचारू रूप से चला सके  |