शराब के अवैध कारोबार पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की नजर

चालू वर्ष में एक करोड़ का माल बरामद


ठाणे  ।   नए वर्ष के आगमन के मद्देनजर शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग पूरी तरह चौकस है  विभाग के ठाणे अधीक्षक डॉ निलेश सांगडे का कहना है कि नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान शराब की अवैध आपूर्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है येऊर, घोड़बंदर परिसर के साथ ठाणे के अन्य परिसरों में स्थित बीयर बार, होटल, ढाबे और लांज पर भी नजर रखी जा रही है उन्होंने बताया कि चालू वर्ष के दौरान राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने विभिन्न कार्रवाई को अंजाम देकर  एक करोड़ का माल बरामद किया है आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी ,विदित हो कि नए वर्ष के आगमन और उसकी पूर्व संध्या पर ठाणे शहर में स्थित होटल, ढाबा, बारों आदि  में शराब की अवैध आपूर्ति होती है इस पर विशेष नजर रखी जा रही है इसे रोकने के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके इसके साथ ही शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी इस बाबत राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है ।

इसके साथ ही राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक डॉ नीलेश सांगडे ने बताया कि अवैध दारू निर्माण,अवैध बिक्री वअवैध आवाजाही पर नजर रखने के लिए विशेष टीम सक्रिय है विभिन्न मार्गों पर भी विभाग के अधिकारी कड़ी नजर रख रहे हैं रात्रि के दौरान बस्ती पदक सक्रिय कर दिया गया है इसके साथ ही राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर नजर रख रही है , बताया जाता है कि विभाग के अधिकारी येऊर के पहाड़ी भागों पर स्थित होटल, ढाबा और लांज आदि पर विशेष नजर रख रहे हैं यहां ग्राहकों को चोरी-छिपे लाए गए शराबों की आपूर्ति की जाती है जिससे सरकार को राजस्व का चूना लगता है इस पर रोक लगाने के लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी
वही बताया गया है कि राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के पथक ने वर्ष 2022 में अनेक कार्रवाई को अंजाम देकर लाखों का माल बरामद किया है जो एक कीर्तिमान है ।

लगभग एक करोड़ का माल कार्रवाई के दौरान बरामद हुआ नए वर्ष की पूर्व संध्या पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही है गत 15 दिनों से इस टीम को सक्रिय कर दिया गया है नववर्ष की पूर्व संध्या पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात सतर्क रह रहे हैं डॉ नीलेश सांगडे में बताया कि राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने वर्ष 2022 में अब तक 340  कार्रवाई को अंजाम दिया है व 220 अपराधिक मामले दर्ज हुए इसके साथ ही 119 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं वैसे इस कार्रवाई के दौरान अब तक 234  आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 10 वाहनों को भी जप्त किया है इन बातों की जानकारी देते हुए डॉ सांगडे ने कहा कि राज्य उत्पादन शुल्क विभाग नए वर्ष के आगमन को लेकर पूरी तरह चौकस और सतर्क है शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश की जा रही है दिन – रात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपना दायित्व निभा रहे हैं ।