शस्त्र प्रदर्शन पर होगी पुलिसिया कार्यवाही : डीआईजी / एस.एस.पी.

गोरखपुर | शस्त्र प्रदर्शन कर उसका फ़ोटो फेसबुक पर वायरल करना अब शस्त्र धारक के लिए बड़ा मंहगा पड़ने वाला है क्यो कि अब ऐसा कृत्य करने वाले का लाइसेंस रद्द कर उनपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश डीआईजी / एसएसपी जोगिंदर कुमार ने दिया है बता दे कि एसएसपी ने यह आदेश सोसल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्बीर को देखकर किया जिसमें चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत आने वाले हाईवे पर गाड़ी के बोनट पर असहला रखकर दोस्तो के साथ फोरलेन पर जन्मदिन मना कर फोटो वायरल कर दिया गया था |

डीआईजी द्वारा दिये गए जाच के आदेश के तुरंत बाद थाना प्रभारी चिलुआताल नीरज राय ने इस केस में तत्परता दिखाते हुए बलुआ निवासी गाड़ी मालिक पंकज त्रिपाठी सहित चार लोगों को थाने लाकर पूछताछ की और डीआईजी द्वारा दिए गए निर्देश पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर अवैध या वैध असलहे को जप्त करने का प्रक्रिया शुरू किया है डी.आई.जी. जोगिंदर कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार के उत्सव या पार्टी में शस्त्र के साथ फोटो वायरल करना एक अपराध है इसलिए कोई इस प्रकार का कृत्य ना करे अन्यथा उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी |

डी.आई.जी. ने यह बताया कि अब सभी शस्त्र धारको की जाँच की जाएगी और शस्त्र धारक के पास अगर शस्त्र नही पाया गया तो उनपर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में लगभग 22000 शस्त्र धारक है जिनका अब शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन पुलिस जवानों को घर-घर भेज कर कराया जाएगा , डी.आई.जी. ने यह कहा कि अब अगर शस्त्र लेने के बाद अगर किसी शस्त्र धारक के ऊपर किसी भी प्रकार के मुकदमा पंजीकृत किया जाता है तो ऐसे शस्त्र धारकों के भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *