शहर की साफ सफाई की कमान संभालेंगे अधिकारी तुषार पवार

ठाणे । सीधे मंत्रालय से ठाणे मनपा में भेजे गए अधिकारी तुषार पवार को ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने साफ-सफाई की कमान उन्हें सौंपी है ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने शहर की साफ – सफाई को अहमियत दी है जबकि इसके पहले ठाणे शहर घनकचरा विभाग के उपायुक्त के तौर पर मनीष जोशी अपनी सेवा दे रहे थे अब उन्हें घनकचरा विभाग से मुक्ति दे दी गई है बांगर के निकट माने जाने वाले तुषार पवार को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद आशा व्यक्त की जा रही है कि ठाणे शहर में साफ – सफाई को लेकर एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा यह सारा कुछ ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के निर्देश पर किया जा रहा है |

सबसे अहम बात यह रही है कि इसके पहले भी बांगर नवी मुंबई शहर को साफ सुथरा शहर बनाने के लिए भी चर्चित रहे हैं उनका प्रयास है कि ठाणे शहर में भी साफ-सफाई को विशेष प्राथमिकता मिले , बांगर ने सफाई निरीक्षण के पहले ही दौर में  दो सार्वजनिक शौचालयों की सफाई करने वाले ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की थी अधिकारियों ने कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सड़क पर कचरा दिखाई न दे हालांकि उन्होंने देखा कि शहर की सफाई में देरी हो रही थी बुधवार को तुषार पवार को मंत्रालय से मनपा में तबादला किए जाने के बाद आयुक्त अभिजीत बांगर ने घनकचरा प्रबंधन और ठोस अपशिष्ट परियोजनाओं देखने का दायित्व उन्हें सौंपा ।