चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पांच गिरफ्तार

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  | गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में मोटर साईकिल चोरी में संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी व रोकथाम को गम्भीरता से लेते हुए दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ / क्राइम के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ द्वारा गठित टीम द्वारा सफल अनावरण हेतु उ0 नि0 प्रविन्द्र कुमार राय को लगाया गया , बता दे कि दशहरी बाग तिराहे पर वह मौजूद थे कि तभी मुखविर से सूचना मिली कि कुछ मोटर साईकिल चोर जो अलग अलग स्थानो से चोरी किये है उसे बेचने के लिए रसूलपुर जामिया नगर से सेन्ट जोसेफ स्कूल होते हुए ग्रीन सिटी की तरफ जाने वाले है इस सूचना पर हाक- 31 मोबाइल के कर्मचारीगण तलब कर साथ लेकर सेन्ट जोसेफ स्कूल के आगे मोड़ पर आने वाले मो0 सा0 चोरो का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद दो मो0 सा0 से पाँच लोग आते हुए दिखाई दिए जिन्हे स्ट्रीट लाइट की रोशनी में देखा गया कि एक मो0 सा0 पर तीन व्यक्ति व एक मो0 सा0 पर दो व्यक्ति थे |

नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा अचानक सड़क पर आकर टार्च व डन्डे से रोकने का इशारा करते हुए सभी को मो0 सा0 सहित घेरघार कर गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से मु0 अ0 स0 285/20 से सम्बन्धित मो0 सा0 व एक अन्य मो0 सा0 बरामद किया गया पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने अपना नाम नौशाद उर्फ गोलू अंसारी पुत्र हौसिलदार निवासी रसूलपुर कामरेड नगर थाना गोरखनाथ नसीम पुत्र खलील उर्फ मो0 सलीम निवासी शहीद अब्दुल्ला नगर थाना गोरखनाथ वसीम कुरैशी पुत्र नसीम कुरैशी निवासी शहीद अब्दुल्ला नगर थाना गोरखनाथ नईम पुत्र समीम निवासी रसूलपुर अमरुतानीबाग थाना गोरखनाथ सागर भारती पुत्र भगवान गास निवासी मिर्जापुर पचपेड़वा थाना गोरखनाथ गोरखपुर बताया उनके पास से पैशन प्रो अब बजाज डिस्कवर गाड़ी बरामद की गई मौके पर कोई पेपर नहीं दिखा पाए गोलू नसीम और सागर का अपराधिक रिकॉर्ड है आगे की जांच पुलिस कर रही है ।