शहर में कोरोना फैला रहा है ऑटो चालक

कोरोना पॉजिटिव निकले ३२ आटो चालक

ठाणे | मनसे द्वारा ठाणे शहर में कोरोना चेकअप अभियान ऑटो चालकों के लिए चलाया गया था , 450 ऑटो चालकों का जब हेल्थ चेकअप किया गया तो उनमें से ३२ चालक कोरोना पॉजिटिव निकले इस मामले का पर्दाफाश होने के बाद लोगों में हडकंप मच गया है इस बारे में जानकारी देते हुए मनसे के ठाणे शहर अध्यक्ष रवींद्र मोरे ने बताया कि मनसे के ठाणे – पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव के जन्मदिवस के निमित्त ऑटो चालकों के हेल्थ चेकअप का शिविर आयजित किया गया था , इस शिविर में ठाणे शहर के 450 ऑटो चालकों का हेल्थ चेकअप किया गया , जिसमें ३२ चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए |

मोरे का कहना है कि यह तो केवल संकेत है यदि ईमानदारी से पूरे शहर के ऑटो चालकों का हेल्थ चेकअप किया गया तो सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव ऑटो चालक सामने आएंगे , इससे इंकार नहीं किया जा सकता है उनका यह भी कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर इस मामले को गंभीता से लिया जाना चाहिए , अन्यथा ये ऑटो चालक ठाणे शहर में कोरोना का प्रसार करते रहेंगे ऐसी स्थिति में विशेष कदम उठाने की बात कही साथ ही मनपा प्रशासन से उन्होंने आग्रह किया है कि ठाणे शहर के तमाम ऑटो चालकों का हेल्थ चेकअप किया जाए ताकि कोरोना पॉजिटिव चालकों की पहचान संभव हो सके , इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि हर ऑटो चालकों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट रहनी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *