शहर में 8 दिसंबर 2022 तक चलेगा संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम


ठाणे । ठाणे महानगरपालिका प्रशासन की ओर से मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम वर्ष 2023 चलाया जा रहा है नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे आगामी 8 दिसंबर 2022 तक अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाएं , ठाणे महापालिका आयुक्त अभिजीत बांगर के निर्देशानुसार चुनाव उपायुक्त मारुति खोड़के की अध्यक्षता में आज ठाणे महानगरपालिका मुख्यालय में बैठक हुई इस बैठक में उपायुक्त प्रशांत रोडे और सभी प्रभाग समिति के अधिकारी उपस्थित थे इस बैठक में विशेष चर्चा हुई कि आगामी 8 दिसंबर तक नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाना है इसकी सूचना आम नागरिकों तक जल्द से जल्द
पहुंचे इसके लिए मनपा प्रशासन की ओर से विशेष पहल की जाने वाली है इसको ध्यान में रखते हुए ठाणे शहर के विविध ठिकानों, बस स्टॉप,बसेस और घंटा गाड़ी आदि पर होर्डिंग लगाकर लोगों को सूचित किया जाएगा इतना ही नहीं पथनाट्य का भी आयोजन होगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस अवसर का लाभ उठा सकें |

मतदाता पंजीकरण आवेदन भरने को अधिक शुभम बनाया गया है नए मतदाता के तौर पर अपना पंजीकरण करवाने के लिए आवेदन क्रमांक 6, मतदाता परिचय पत्र और आधार कार्ड जोड़ने के लिए आवेदन क्रमांक 6 ब, मतदाता सूची से नाम हटाने और शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन क्रमांक 7 तथा मतदाता सूची में दुरुस्ती करने के लिए आवेदन क्रमांक 8 नागरिकों को भरना है , इसके साथ ही कहा गया है कि जो नागरिक वर्ष 2023 के जनवरी,अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर के 1 तारीख को अथवा उससे पहले 18 साल के होने वाले हैं तो वे 8 दिसंबर 2022 तक शुरू विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन क्रमांक 6 भर सकते हैं लेकिन उन्हें मतदाता परिचय पत्र 18 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद ही मिलेगा ठाणे शहर के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे मतदाता सूची देखने के लिए ceo.maharashatra.gov.in अथवा electoralsearch वेबसाइट या Voter Helpline एप्स का भी उपयोग कर सकते हैं ।