शहीदों की याद में आज भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

ठाणे | देश के शहीदों की याद में रविवार २१ मार्च को देशमुख एजुकेशन ट्रस्ट संचाबित एक निष्ठ प्रतिष्ठान की ओर से ठाणे के वागले इस्टेट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की गई है कि वे देश के शहीदों की याद में रक्तदान कर अपना निजी योगदान दें ताकि उनका रक्त भी किसी देशभक्त की जान बचाने का काम आ सके और इन बातों का जिक्र करते हुए देशमुख एजुकेशन ट्रस्ट के देशमुख सर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन देश के लिए शहीद हुए भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस के पूर्व संध्या पर रविवार २१ मार्च को किया जा रहा है |

आपको बता दे कि इस शिविर के आयोजन में लोकमान्य टिसा ब्लड बैंक का भी सहयोग मिल रहा है जबकि इस रक्तदान शिविर का आयोजन भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस 23 मार्च के पूर्व संध्या पर किया जा रहा है देशमुख सर ने इस बाबत जानकारी देते हुए आगे बताया कि रविवार को सबेरे नौ बजे से  लेकर सायंकाल चार बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा , रक्तदान शिविर का आयोजन बौद्ध विहार , भवानी माता मंदिर के सामने , आंबेवाडी , वागले इस्टेट , ठाणे पश्चिम में होने जा रहा है उन्होंने ठाणेकरों से आग्रह किया है कि वे शिविर में रक्तदान कर अपना सार्थक योगदान दें , शिविर के आयोजन को लेकर किसी तरह की विशेष जानकारी यदि किसी को चाहिए वे मोबाईल क्रमांक – 8108601853 (सुंदर बनसोडे) तथा 8419976448 (प्रसाद कुलकर्मी) से संपर्क साध सकते हैं जनसंपर्क अधिकारी सुनील पगारे के साथ ही ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *