शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर विश्वकर्मा महासभा ने शोक व्यक्त किया

वाराणसी |     अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से भारत के महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने शोक व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि पंडित जसराज विलक्षण प्रतिभा के कला शिल्पी थे भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत में मेवाती घराने कि गायन शैली से अपने को संबद्ध रखते हुए उन्होंने शास्त्रीय गायन शैली का एक ऐसा लोक विन्यास ढूंढा जो मठ , मंदिरों , हवेलियों और देवताओं की ठाकुरबाड़ी से सृजित होता है वह वैष्णव परंपरा की पुष्टि मार्गी शाखा की अप्रतिम आवाज़ थे उन्होंने भक्ति मत को व्यावहारिक तौर पर संगीत प्रेमियों के मन में सम्मान से प्रतिष्ठित किया पंडित जसराज शास्त्रीय संगीत जगत के अप्रतिम दैेदीप्यमान सितारे थे जिनकी आभा कभी भी फीकी नहीं होगी वह अपने गायन शैली के लिए सदैव याद किए जाएंगे श्रद्धांजलि व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंद लाल विश्वकर्मा , सुरेश शर्मा , एडवोकेट रमेश विश्वकर्मा , लोचन विश्वकर्मा , रामकिशुन विश्वकर्मा , दीनदयाल विश्वकर्मा , कालिका विश्वकर्मा , राहुल विश्वकर्मा आदि लोग थे    |