शिंदे और आव्हाड में जुबानी जंग

ठाणे । कलवा खाडी पर बने रहे तीसरे  पुल के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक टकराव की स्थिति देखी गई भले ही खाड़ी पुल उद्घाटन को लेकर राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड एक मंच पर दिखे , हिचकी विधायक आव्हाड ने कहा कि भले ही पुल उद्घाटन को लेकर ठाणे शहर में कितने ही पोस्टर और बैनर लगे लेकिन इस पुल के साकार होने का पूरा श्रेय उनको ही मिलना चाहिए ऐसी बात वे नहीं बल्कि शहर की जनता भी बोल रही है , उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यह पुल उद्घाटन नहीं बल्कि बेगाना की शादी का आयोजन है जिसमें अब्दुल्ला शामिल हुए हैं यह डायलॉग इस बात की ओर इंगित कर रहा था कि कलवा खाड़ी पुल के उद्घाटन का पूरा श्रेय उन्हें और उनकी पार्टी को मिलना चाहिए था । 

लेकिन उसे दबाने का प्रयास शिंदे गुट द्वारा किया गया दूसरी ओर इसी मामले को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त की शिंदे का कहना था कि कलवा खाड़ी पुल को लेकर कोई भी चेहरा निजी श्रेय लेने का हकदार नहीं है जो भी योजनाएं पूरी की जाती है उसमें स्थानीय सांसद, विधायक, महापौर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकार का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है इस बात को स्वीकार किया जाना चाहिए , निश्चित तौर पर इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है इनमें से किसी की महत्ता को कम नहीं आंका जाना चाहिए , बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी टिप्पणी सीएम शिंदे पर विधायक जितेंद्र आव्हाड ने की इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिंदे ने कहा कि सबको पता है किसकी शादी है और दीवाना  कौन है अब्दुल्ला कौन दिख रहा  है, इसे कहने की जरूरत नहीं है इस पुल के निर्माण में किसी एक चिन्हित चेहरे को श्रेय लेने का कोई हक नहीं है ।

  वहीं दूसरी ओर भले ही सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड एक ही मंच पर दिखे,  लेकिन दोनों के ही समर्थकों द्वारा अलग-अलग नारेबाजी की जा रही थी आव्हाड समर्थक नारे लगा रहे थे आव्हाड साहब आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं वहीं शिंदे गुट द्वारा भी ऐसी ही नारेबाजी की जा रही थी कुल मिलाकर खाडी पुल उद्घाटन के अवसर पर दोनों ही पक्षों द्वारा शक्ति प्रदर्शन का नजारा पेश किया गया इससे इनकार नहीं किया जा सकता है ।