शिंदे समर्थकों को खुश करने हो रही है करोड़ों की बर्बादी ऋता आव्हाड

ठाणे । कलवा मुंब्रा क्षेत्र में कई सिविल कार्य हो जो कि पूरा हो चुका है लेकिन सिर्फ शिंदे गुट के लोगों को खुश करने के उद्देश्य से मनपा प्रशासन ने पुरे किये गए सिविल कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उक्त आरोप राकां की ठाणे-पालघर महिला इकाई की अध्यक्षा ऋता आव्हाड ने लगाया है. उन्होंने हाल ही में इस संबंध में एक ट्वीट कर मनपा प्रशासन की इस कार गुजारी का भंडाफोड़ किया है ऋता आव्हाड का कहना है कि एक तरफ जहां ठाणे महानगर पालिका की माली हालत बेहद दयनीय है, वहीं कई बार ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि ठाणे मनपा द्वारा अनावश्यक कामों में करोड़ों रुपये उड़ाए जा रहे हैं |

इन कार्यों में इन्दिरा नगर पादचारीपुल से कालवा में रामेश्वर सोसायटी तक यू.टी.डब्ल्यू.टी. विधि से सड़क को पक्का करने हेतु 03 करोड़ रुपये; खारीगांव रेलवे फाटक से सर्वेक्षण बिल्डिंग तक यूटीडब्ल्यूटी पद्धति से सड़क को पक्का करने के लिए 4 करोड़ 60 लाख; स्वामी समर्थ मठ से ओंकार सोसायटी मार्ग का कांक्रीटीकरण 6.50 करोड़; आरजी 22 से रघुकुल सोसायटी तक स्वीकृत विकास योजना सड़क के डामरीकरण हेतु 2.50 करोड़; केशव हाइट्स से रिलायंस तक सड़क डामरीकरण के लिए 4 करोड़; मुंब्रा वार्ड कमेटी में रेतीबंदर कब्रिस्तान रोड के निर्माण के लिए 1 करोड़ 17 लाख और ओएसिस आर्केड में सड़क के लिए 59 लाख भी इन कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं ऋता आव्हाड का कहना है कि ये सभी काम पहले ही पूरे हो चुके हैं और ये सभी सड़कें अच्छी स्थिति में हैं इन सड़क कार्यों की गारंटी भी दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद सिर्फ ने नई पार्टी में भाग लेने वाले पूर्व नगरसेवकों के लिए जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही है एक प्रकार से ठाणे करों के कर से प्राप्त धन को केवल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए बहाया जा रहा है |