शिक्षकों ने व्यावसायिक उत्थान के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ाये कदम 

SIET उत्तरप्रदेश और EDULEADERS उत्तरप्रदेश के संरक्षण में जनपद के शिक्षकों ने बढ़ -चढ़ कर लिया भाग 
भदोही ।   भदोही जनपद के परिषदीय शिक्षकों ने इस lockdown और कोरोना काल मे समय के महत्व को ध्यान में रखते हुए अपने व्यावसायिक उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु जैसे आकलन , विद्यालय नेतृत्व विकास तथा शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का प्रयोग पर माइक्रोसॉफ्ट टीम पर वेबिनार प्रारम्भ किया है जिसमे एक्सपर्ट के रूप में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं से गणमान्य जुड़ रहे है जिनमे ललिता प्रदीप डायरेक्टर SIET उत्तरप्रदेश, डॉ अर्चना दत्ता गुजरात से, डॉ रमाकांत मोहालीक एवं डॉ राश्मिरेखा NCERT ओडिशा से, डॉ हिल्लोल मुखर्जी प्रख्यात मनोवैज्ञानिक, डॉ सुरेंद्र दास डायरेक्टर एदुव्रता से,उमेश शुक्ला DIET प्राचार्य वाराणसी, डॉ समर बहादुर सिंह T. D. कॉलेज जौनपुर से, डॉ सर्वेष्ठ मिश्रा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, डॉ दिपांकर विस्वास, डॉ A. रंगनाथ, तथा प्रियंक कुमार शिवम जैसे शिक्षाविद प्रतिदिन संबंधित बिंदुओ पर अपने व्याख्यान दे रहे हैं  ।
जनपद में कार्यक्रम के संचालक मुकुल कुमार सिंह (स. अ.) प्राथमिक विद्यालय पूरेरिसालसिंह, विकास क्षेत्र औराई ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम इस विषम परिस्थिति का प्रयोग शैक्षणिक उत्थान में करे अभी देश विदेश के और विशेषज्ञों से संपर्क किया जा रहा है जिससे हम और अधिक लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम में जनपद से उर्मिला, पियाली , छाया , सपना ,आकांक्षा शंखधर ,सुनीता , शिल्पी प्रिया , दीपाली , यास्मीन सीमा , अपराजिता , अंकिता , कमला , ऋचा म, अनिता कुशवाहा,रितिका , कुसुमलता , साबिर , पंकज , पुष्पा ठाकुर , साक्षी , पुष्पा , विमल, अनुपम, गुंजन , अंजू , श्रद्धा , पूजा , प्रभात, सल्तनत एकराम , आमरीन , नुरुल हसन , रविन्द्र पटेल ,B.L.,नीरज , तबस्सुम ,अर्चना ,रचना , ममता तिवारी , रेखा जायसवाल नरेंद्र कुमार , विनोद , अनिल , विजय पाल , रविन्द्र बच्चन ,बिंदिया सहित 100 से अधिक शिक्षक बढ़ चढ़ कर प्रतिदिन प्रतिभाग कर रहे हैं  ।