शिनगारे ने संभाला जिलाधिकारी का कार्यभार

ठाणे । ठाणे जिलाधिकारी का कार्यभार निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर से नवनियुक्त जिलाधिकारी अशोक शिनगारे ने लिया इस अवसर पर नार्वेकरक्षने शिनगारे को शुभेच्छा भी दी
विदित हो कि राज्य सरकार ने आईएएस रैंक के अधिकारियों के तबादले किए हैं इसी क्रम में ठाणे   राजेश नार्वेकर का तबादला नवी मुंबई महानगरपालिका आयुक्त के तौर पर किया गया है वही अशोक शिनगारे को ठाणे जिलाधिकारी नियुक्त किया गया शिनगारे ने विधिवत ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय आकर अपना कार्यभार संभाला |

शिनगारे इसके पहले प्रदूषण नियंत्रण मंडल में सदस्य सचिव थे उन्होंने नार्वेकर से कार्यभार लिया इस अवसर पर ठाणे केक्षअतिरिक्त जिलाधिकारी मनीषा जायभाये, निवासी उपजिलाधिकारी सुदाम परदेशी, उपजिलाधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे, उपजिला चुनाव अधिकारी अर्चना कदम, तहसीलदार राजाराम तवटे, राहुल सारंग, राजेंद्र चव्हाण,ठाणे तहसीलदार युवराज बांगर आदि उपस्थित थे ठाणे के नवनियुक्त जिलाधिकारी शिनगारे भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2009 बैच के अधिकारी हैं इसके पहले वे नांदेड जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिडको के सह व्यवस्थापकीय संचालक पदों पर काम कर चुके हैं जबकि शिनगारे ९ सितंबर२०२० से  महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळ के सदस्य सचिव के तौर पर काम कर रहे थे ।