शिवशांती प्रतिष्ठान द्वारा सम्पन्न हुई तिरंगा व पर्यावरण जागरूकता रैली

ठाणे । भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है , जिसके तहत आज शिवशांती प्रतिष्ठान द्वारा वृक्षारोपण तथा तिरंगा व पर्यावरण जागरूकता रैली ठाणे के न्यू होरीजोंन स्कूल आनंदनगर से वाघबिल नाके तक किया गया साथ ही ठाणे के येऊर हिल्स में 40 पौधो का रोपण किया गया बता दे कि इस कार्यक्रम में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक वनवाने ने अपने हाथों पौधरोपण किया तथा रैली की शुरुआत की शिवशांती प्रतिष्ठान के संस्थापक व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी को संस्था के उद्देश्य को बतलाया तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।


उक्तकार्यक्रम संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम ठाकुर, समाजसेवक प्रयत्न मनेरा, समाजसेवक विक्की तांडेल, पं राममिलन शुक्ला शास्त्री, संपादक धर्मेंद्र उपाध्याय, रवि सिंह, अनिता विश्वकर्मा, रविन्द्र अय्यर, आशीष सिंह, राकेश यादव, माखनलाल किंगर, मालती यादव, शिवदत्त व अन्य शिवशांती प्रतिष्ठान तथा सभी देशवासियों के सहयोग से सम्पन्न किया गया , संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि उनके संस्था द्वारा समाज हित व पर्यावरण हित कार्यों को लगातार किया जाएगा ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जा सके और लोग समाज हित और पर्यावर हित कार्यों में रुचि ले सके ताकि समाज और पर्यावरण की रक्षा हो सके |