शिवसेना ने नकारी राकांपा की राजनीतिक हैसियत

ठाणे | ठाणे के शिवसेना महापौर नरेश म्हस्के ने ठाणे शहर में राकांपा को उसकी राजनीतिक हैसियत बता दी है म्हस्के ने खुले शब्दों में कहा है कि हमें अपनी शक्ति पर विश्वास है राकांपा के सहयोग की शिवसेना को आवश्यकता नहीं है म्हस्के के इस बयान से तिलमिलाए राकांपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की , उन्होंने कहा कि राकांपा के समर्थन के ही कारण नरेश म्हस्के ठाणे के निर्विरोध महापौर चुने जा सके हैं इस स्थिति में म्हस्के का बयान राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन कर रहा है इससे बचने का प्रयास शिवसेना नेतृत्व को करना चाहिए |

विदित हो कि सांकेतिक तौर पर राकांपा भले ही ठाणे मनपा में विरोधी पक्ष है लेकिन राकांपा की भूमिका सदैव सत्ताधारी शिवसेना की समर्थक रही है लेकिन हाल के दिनों में राकांपा नगरसेवकों द्वारा लगातार शिवसेना को टारगेट किया जा रहा था , आए दिन कोई ना कोई मुद्दा उठाकर राकांपा नगरसेवक सत्ताधारी शिवसेना को टारगेट कर रहे थे , इसी बात से नाराज महापौर नरेश म्हस्के ने खुली टिप्पणी की कि उन्हें ठाणे मनपा में राकांपा के सहयोग और समर्थन की कोई आवश्यकता नहीं है महापौर के बयानों से तिलमिलाए आनंद परांजपे ने कहा कि ठाणे मनपा में राकांपा सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रही है हमारे लिए यह गौरव की बात है लेकिन महापौर म्हस्के को याद रखना चाहिए कि जब वे महापौर के उम्मीदवार थे तो पालक मंत्री एकनाथ शिंदे , विधायक जितेंद्र आव्हाड और तत्कालीन राकांपा गटनेता नजीबुल्लाह की आपसी सहमति के बाद राकांपा ने महापौर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी नहीं दर्ज कराई , जिस कारण म्हस्के निर्विरोध महापौर चुने गए , इस तरह की बयानबाजी का कोई महत्व नहीं है ऐसी टिप्पणी करते हुए परांजपे ने कहा कि राकांपा की ताकत का आकलन खुद राकांपा को है इसके लिए किसी अन्य दल को या नेतृत्व को चिंता नहीं करनी चाहिए |

ठाणे मनपा में विकास निधि का राजनीतिकरण किए जाने को लेकर भी राकांपा खेमे में गहरी नाराजगी रही है इसके साथ ही कोरोना टीका की उपलब्धता को लेकर भी राकपा में लगातार असंतोष देखा गया है और तो और शिवसेना ने कोरोना काल के समय ठेकेदारों के बिल का भुगतान फिक्स डिपाजिट को तोड कर किया , इन बातों का जिक्र करते हुए आनंद परांजपे ने कहा कि इस मामले को लेकर स्वयं ठाणे मनपा में सभागृह नेता अशोक वैरी ने भी चिंता जताई थी , वैसे आए दिन राकपा के नगरसेवक या विरोधी पक्ष नेता कोई न कोई मुद्दा उठाकर सत्ताधारी शिवसेना के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं राकांपा की इस भूमिका के प्रति महापौर नरेश म्हस्के नाराजगी भी व्यक्त करते रहे हैं लेकिन इसके बाद भी राकांपा की भूमिका ठाणे मनपा में कभी भी सहयोगात्मक और सकारात्मक नहीं रही है ऐसा शिवसैनिकों का मानना है इसके उलट राकांपा ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे का कहना है कि राकांपा ठाणे मनपा में सशक्त विपक्ष की भूमिका का इसी तरह निर्वाह करती रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *