शिवसेना पूर्व जिल्हाप्रमुख अनुराग शर्मा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस – गुलाबचंद दुबे

उत्तरप्रदेश  |  पूरी दुनिया एक तरफ कोरोना महामारी से लड़ वही पिछले बुधवार हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर में शिवसेना पूर्व जिला प्रमुख की हत्या अब राजनितिक तूल पकड़ रहा है , आपको बता दे कि शिवसेना नेता गुलाब दुबे ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार कानून ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की बात करती है लेकिन योगी राज में एक शिवसेना नेता की निर्मम हत्या कर दी जाती है और उसके हत्यारे खुलेआम घूम रहे है आखिर योगी सरकार शिवसेना के पूर्व जिल्हाप्रमुख की हत्या पर मौन क्यो है ?
ऐसा सवाल करते हुए शिवसेना नेता गुलाब दुबे ने कहा कि अगर योगी सरकार की प्रशासन उन हत्यारो को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं करती है तो मजबूरन शिवसेना को सड़को पर उतरना पडेगा और उसकी जिम्मेदारी इस सरकार और कानून ब्यवस्था की होगी ? गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में शिवसेना नेता और सभासद पति अनुराग शर्मा की अज्ञात बदमाशों द्वारा बुधवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई जिससे इलाज के दौरान अनुराग शर्मा की मौत हो गई , अनुराग शर्मा शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक भी थे और उनकी पत्नी बीजेपी से सभासद हैं मिली जानकारी के अनुसार अनुराग शर्मा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा के दौरान तोड़फोड़ भी हुई , बताया जा रहा है कि नगर पालिका रामपुर के वार्ड 4 की सभासद शालिनी शर्मा के पति अनुराग शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने ज्वाला नगर में गोली मार दी तो वही अनुराग शर्मा पर भी दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे |

सूत्रों की माने तो अनुराग शर्मा पर हत्या और डकैती समेत करीब तीन दर्जन मुकदमे थे लेकिन हिस्ट्रीशीटर होने के बावजूद वह राजनीति में काफी सक्रिय थे जिसके वजह से उनकी पत्नी अपने वार्ड से कई बार से लगातार सभासद हैं , हादसे के बाद मुरादाबाद जोन के आईजी  रमित शर्मा भी घटना स्थल पहुंचे और मुआयना किये तो वही जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से बात की और हत्या के जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया , एसपी रामपुर शगुन गौतम ने बताया कि अनुराग शर्मा स्कूटी से अपने घर जा रहे थे उसी वक्त उनको 2 गोलियां मारी गई है , जिससे उनकी मौत हो गई  , देखना यह है कि इस मामले का खुलासा योगी सरकार की यह प्रशासन कब तक करती है ?