शिवाजी महाराज का सार्वजनिक अपमान

ठाणे । सुनियोजित तरीके से महाराष्ट्र में महाराष्ट्र के आराध्य देवत छत्रपति शिवाजी महाराज की अवमानना की जा रही है निश्चित तौर पर यह मुद्दा चिंता का विषय है इसे राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से लिया जाना चाहिए भाजपा के शीर्ष नेताओं की सहमति के बाद ही ऐसी हरकतें की जा रही है इन बातों का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिलिंद खराडे ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का फोटो आयोजित कार्यक्रम के दौरान दूसरा स्थान पर रखा जाना उनका सार्वजनिक अपमान है इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने मांग की है कि इस मुद्दे को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को देश से माफी मांगनी चाहिए कहा गया है कि पिंपरी-चिंचवड में भाजपा के दो पूर्व नगरसेवक  विलास मडेगीरी और योगेश लांडगे ने  आर एस एस के दशहरा कार्यक्रम के लिए पोस्टर बनवाया इस पोस्टर में सबसे आगे हेडगेवार का फोटो चिपकाया गया  |

जबकि महाराष्ट्र के  आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज का फोटो दूसरे स्थान चिपकाया गया यह सरासर अपमान नहीं तो और क्या है उपरोक्त बातों का जिक्र करते हुए मिलिंद खराडे का कहना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं या पदाधिकारियों के निर्देश पर ही ऐसी हरकतें की जा रही है हाल के कुछ दिनों में भाजपा और आरएसएस के लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं आए दिन इस तरह की हरकतें देखने को मिल रही है लेकिन इसे आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

खराडे ने इन बातों का जिक्र करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मांग की है कि वे इन गलतियों के लिए राष्ट्र से माफी मांगे साथ ही महाराष्ट्र में आए दिन  भाजपा या आर एस एस के किसी भी निजी कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की अवमानना का सार्वजनिक प्रयास नहीं हो वे इसकी गारंटी दे अन्यथा महाराष्ट्र के लोग भाजपा और आरएसएस की करतूतों को लेकर सार्वजनिक विरोध करने को विवश होंगे ।