शैक्षणिक हस्तियां आज होंगी , आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

ठाणे । कोचिंग क्लासेस संचालक संघटना महाराष्ट्र प्रदेश की ओर से भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान,  विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सन्मानार्थ आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन आगामी 27 सितंबर 2022 को ठाणे शहर के काशीनाथ घाणेकर  नाट्यगृह,  हीरानंदानी मेडोज,  पवार नगर में होने जा रहा है  इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संघटना के प्रदेश सचिव सचिन सरोदे ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोचिंग क्लासेस में अपनी सेवा लगातार देने वाले शिक्षकों को शिक्षक रत्न पुरस्कार दिया जाएगा , वहीं  सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाली हस्तियों को समाजरत्न पुरस्कार और उद्योग व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने वाली हस्तियों को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

विदित हो कि कोचिंग क्लासेस संचालक संघटना के संस्थापक अध्यक्ष सतीश देशमुख हैं जिनके नेतृत्व में संघटना सदैव सेवाभावी कार्यों में भी अपना योगदान देती रहा है , इस बार भी संघटना की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान  विभिन्न स्तरों पर योगदान देने वाली हस्तियों का सार्वजनिक सम्मान होगा ।

 बताया गया है कि 27 सितंबर 2022 को काशीनाथ घाणेकर हॉल में आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर ठाणे के डीसीपी बीएम राठौर और वरिष्ठ साहित्यकार अशोक बागवे होंगे , दूसरी ओर इस आयोजन को सफल बनाने में  संघटना के संस्थापक अध्यक्ष सतीश देशमुख,  उपाध्यक्ष प्रकाश पाटिल,  सचिव सचिन सरोदे, कोषाध्यक्ष सुनील सोनार, सहकार्याध्यक्ष  रविंद्र प्रजापति और रायगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल काकुलते आदि लगे हुए हैं , सतीश देशमुख ने मान्यवरों से आग्रह किया गया है कि वे इस आयोजन में अवश्य सहभागी बने दूसरी ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठना के पदाधिकारियों के साथ ही सम्मानित सदस्य भी अपना योगदान दे रहे हैं ऐसी जानकारी सचिन सरोदे ने दी।