श्रीनगर में विदेशी डेलीगेट्स के दौरे के दिन आतंकियों ने की फायरिंग

श्रीनगर |       श्रीनगर के सोंवर इलाके में बुधवार शाम आतंकियों ने हमला कर दिया और बता दे कि आतंकवादियों ने एक युवक पर गोलियां दागीं युवक गंभीर रूप से घायल है और सोंवर डल झील से 10 किलोमीटर दूर है बुधवार को ही 24 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने आए हैं इस बीच श्रीनगर से 43 किमी दूर त्राल में सुरक्षा बलों ने बड़े धमाके की साजिश नाकाम की और हिजुबुल की स्लीपर सेल के 3 मेंबर्स को गिरफ्तार किया है इस बीच पुंछ पुलिस ने जम्मू एयरपोर्ट पर आतंकवादी शेर अली को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि वह कई आतंकवादी गतिविधियों का सूत्रधार है जिसमें आतंकवादियों की घुसपैठ की सुविधा , हथियारों की तस्करी शामिल हैं और त्राल में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तीन मददगारों को अरेस्ट किया है इनके पास से 8 डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में IED बनाने का सामान मिला है इनकी पहचान शाफत अहमद सोफी , मजीद मोहम्मद भट और उमर राशिद वानी के रूप में हुई है ये बड़े धमाके की फिराक में थे आपको यह भी बता दे कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे , अवंतीपोरा पुलिस सेना की 42RR और CRPF की 180वीं बटालियन ने त्राल के बाटागुंड डडसरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया और इसी दौरान इन्हें दबोचा गया एवं पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है आपको यह भी बता दे कि गिरफ्तार आतंकियों के मददगार त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्र में हिजबुल मुजाहीदीन के आतंकवादियों को हथियार , गोला – बारूद और रसद सप्लाई करता था जिसके साथ ही साथ इनके रूकने की भी व्यवस्था करता था , डडसरा में छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों को एक घर से आई.ई.डी. बनाने की सामग्री मिली , जिसमें 8 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 7 एंटी मैकेनिज्म स्विच , 3 रिले स्विच , एक अन्य स्विच और एंटी माइन वायरलेस एंटीना बरामद हुआ है               |