सड़क दुर्घटना में हुए अपंग मिला 49 लाख की नुकसान भरपाई

ठाणे । सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो ने बाइक को ठोकर मार दी जिस कारण बाइक सवार घायल हुआ और वह अपंग भी हो गया यह सड़क दुर्घटना 11 जनवरी 2021 को ठाणे के कैडबरी नाके पर हुई थी मोटर अपघात प्राधिकरण ने इस मामले में पीड़ित को 49 लाख से अधिक की नुकसान भरपाई करने का आदेश दिया है , जानकारी के अनुसार दावेदार हर्षद प्रदीप घाणेकर इस सड़क दुर्घटना में अपंग हो गया था वह ठाणे कैडबरी नाका परिसर में ही रहता था अपंग होने के बाद उन्होंने अपने वकील सचिन माने के माध्यम से नुकसान भरपाई का दवा मोटर अपघात प्राधिकरण में किया , प्राधिकरण ने हर्षल को ४९ लाख ३३ हजार की नुकसान भरपाई करने का आदेश टेंपो मालिक और बीमा कंपनी को दिया है साथ ही कहा गया है कि दावा दाखिल होने के बाद सात प्रतिशत ब्याज की अदायगी भी करनी होगी , बताया गया कि प्राधिकरण के समक्ष बीमा कंपनी के वकील केवी पुजारी ने युक्तिवाद किया ।

जबकि अपंग हुए हर्षल घाणेकर का मासिक वेतन ३४ हजार २७७ रुपए था सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उसका लंबा उपचार चला लेकिन इसके बावजूद भी वह अपंग हो गया इस बात को हर्षद के वकील सचिन माने ने प्राधिकरण के समक्ष रखा प्राधिकरण के सदस्य एम.एम. वली मोहम्मद ने हुई बहस और प्रस्तुत किए गए साक्ष्य के आधार पर  हर्षद को उक्त मुआवजा देने का आदेश टैंपो मालिक और बीमा कंपनी को दिया ।