सड़क सुरक्षा अभियान का समापन समारोह का आयोजन

ठाणे | सड़कों पर यातायात व्यवस्था को अनुशासित करने, ड्राइवरों द्वारा नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के उद्देश्य से, ठाणे ट्रैफिक पुलिस पिछले एक महीने से सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षक अभियान चला रही है इस अभियान का समापन समारोह का आयोजन 17 फरवरी को सुबह 10.30 बजे को किया गया है |

इस कार्यक्रम का आयोजन तीन हाथ नाका स्थित यातायात पुलिस विभाग के कार्यालय पर किया गया है जिसमे नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में रहेगी जब की इस कार्यक्रम में ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर , सहआयुक्त डॉ. सुरेश कुमार मेकला , ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ,ठाणे कलेक्ट राजेश नार्वेकर की भी बिशेष अतिथि रहेंगे ऐसी जानकारी पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील ने दी |