सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट की ओर से भोजन व अनाज वितरण

ठाणे  ।ठाणे शहर में एक मात्र सेवा भावी संस्था है जो राजनीति से हटकर धर्मार्थ संगठन है , इस संस्था का मात्र एक उद्देश्य है कि उन लोगों को सशक्त बनाया जाए जिन लोगों को सशक्तिकरण की आवश्यकता है , पूरी दुनिया में कोरोना कोविड 19 के प्रकोप से त्राहि- त्राहि मचा हुआ है , उसी कड़ी में भारत देश में भी इस महामारी के प्रकोप से नागरिकों के सुरक्षा के दृष्टि से देश में संचारबंदी लागू कर दिया गया है , राज्य सरकार की ओर से यहां भी लागू होने के कारण देश के अन्य राज्यों से आकर मजदूरी कर अपने परिवार का जीवनयापन कर रहे थे लेकिन इस बंद के वजह से अब भूखों मरने की स्थिति पैदा हो गई है ।

जिसको लेकर संस्था ने ठाणे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 15 सौ तैयार भोजन के पैकेट व राशन के किट का वितरण संचारबंदी के दौरान से ही शुरू है , इसके अलावा संस्था ने महाराष्ट्र के बीड़ जिला के पटोदा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों और आदिवासी समुदाय , सिलगिगर समुदाय (मिट्टी के बर्तन बनाने वाले)  लोगों के लिए 6 लाख से 7 लाख रुपए की लागत से तैयार राशन का किट व हजारों मास्क 5 सिलाई मशीन के जरिए संस्था की सक्रिय कार्यकर्ता श्री कौर , देया कौर , संगीता कौर के माध्यम से तैयार कर वितरण किया जा चुका है , यह संस्था पिछले सात सालों से सेवा करते आ रही है इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा दविंदर जीत कौर , केसर सिंह , कृपाल सिंह , जगविंदर सिंह जसल , गुरुचरण सिंह , कंकर सिंह , शंकर सिंह आदि के विशेष सहयोग से यह सेवा जारी रहेगीं ।