सदाबहार स्टेडियम बेलवा काजी में हुई दौड़ प्रतियोगिता 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |       सदर तहसील क्षेत्र के बेलवा काजी ग्राम सभा के बगल में स्थित सदाबहार स्टेडियम में 5 किलोमीटर , 3200 मीटर , 1600 मीटर एवं 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज के बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया और अपना प्रदर्शन दिखाया और इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार भी प्राप्त किया , 5 किलोमीटर बालक वर्ग में ऋषभ चौधरी ने 15.42 मिनट में दौड पूरीकर प्रथम स्थान प्राप्त किया , 3200 मीटर बालक वर्ग में गोविन्द सहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , 1600 मीटर बालक वर्ग में रुस्तम पासवान ने 4.25 मिनट में दौड पूरीकर प्रथम स्थान प्राप्त किया , 800 मीटर बालक वर्ग में मन्दीप ने 2.08 मिनट मे दौड पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहीं 3200 मीटर बालिका वर्ग में पूजा वर्मा ने प्रथम और चांदनी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , पुरस्कार के रुप में साइकिल , फर्राटा पंखा , मिक्सर ग्राइंडर , प्रेस , ट्रैक सूट , स्पाइक सूज , टी शर्ट , लोवर और कई अन्य पुरस्कार पाकर विजेता प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल गये , इन पुरस्कारों को वितरित करने के लिए और प्रतियोगी बालक – बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए बेलवा काजी , विजयपुर , फुरसतपुर केवलापुर खुर्द और दूर दराज से गणमान्य लोग और जन प्रतिनिधि व भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी उपस्थित रहे , इस प्रतियोगिता की कमेन्टरी चन्द्र किशोर यादव ने किया और जब उनसे पूछा गया कि इस प्रतियोगिता का क्या उद्देश्य है तो उन्होने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बच्चों को आज देश की मुख्य धारा से जोडकर उन्हे सुनहरा भविष्य हासिल कराना ही हमारा परम उद्देश्य है इस प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित सभी लोगों को भारत का संविधान उद्देशिका भी वितरित की गई , इस दौड़ प्रतियोगिता को संचालित कराने मे सेना और एस.एस.बी. के कई जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इन बच्चों को बेहतर भविष्य प्राप्त करने के गूर (हुनर) भी सिखाये       |