सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने मृतक श्रमिक के परिवार को 24 घंटे में की मदद 

भदोही  । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे जिले के उगापुर निवासी मृतक श्रमिक मुकेश कुमार विश्वकर्मा के परिवार को 24 घंटे के अंदर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि भेजा , यह सहायता राशि मृतक की मां निर्मला देवी के खाते में आरटीजीएस किया गया , मंगलवार को पूर्व विधायक जाहिद बेग के नेतृत्व में पार्टी के नेता मृतक के घर गए , जहां पर उनके पिता श्रीधर विश्वकर्मा को आरटीजीएस की कापी को दिया , इस दौरान पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि लाक डाउन के बाद श्रमिक बेरोजगार हो गए ।
काम न होने के कारण कोई पैदल तो कोई जुगाड गाड़ी अथवा आटो, ट्रक, व अन्य वाहनों से श्रमिक अपने-अपने घरों को पलायन करने मे लगे है , पलायन की सबसे बड़ी वजह सरकार द्वारा श्रमिकों को कोई राहत मुहैया न कराना है , साथ ही उनको भेजने के लिए सरकार द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई , उन्होंने कहा कि श्रमिकों के मामले में सरकार का रवैया ठीक नहीं है , लाक डाउन के दर्मियान न जाने कितने श्रमिकों की मौत हो गई ।
सरकार द्वारा अभी तक किसी भी श्रमिकों के परिवार का किसी भी तरह का मदद नहीं किया गया है , साथ ही साथ बेग ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है , लेकिन सरकार को अभी तक इसका एहसास नहीं हो रहा है , सरकार संवेदनहीन बनी हुई है , इस मौके पर शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश यादव, लालचंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र यादव, केशनारायण यादव, धर्मेंद्र मिश्र, सुरेश यादव,राजकुमार यादव व धनंजय विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे  ।