सपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को बताते हुए बांटा गया अगस्त क्रांति बुकलेट

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     गोला विकास खण्ड के परसा पड़ौली मिश्रौली पटौहा गांव में समाजवादी पार्टी चिल्लूपार विधानसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांवों में जनसंपर्क करके अगस्त क्रांति समाजवादी दिशा बाइस में बाइसकिल बुकलेट जनता के बीच में पढ़ कर सुनाया और साथ ही सपा सरकार कि विकास परक जनकल्याणकारी नीतियों को बताया गया इस मौके पर वरिष्ठ नेता यादव ने कहा कि कार्यकर्ता एवं समर्थक एक जूट होकर एक दूसरे का सुख दुःख में सहयोग करें गांव गांव में जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी के सरकार में कराये गये विकास कार्यों को जनता में बताये आज की भाजपा सरकार की कमीयों की जनता में उजागर कर लोगों को समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें जिससे प्रदेश में अमनचैन खुशहाल के प्रतीक अखिलेश यादव की पूर्ण बहुमत में सरकार बने साथ ही साथ अन्य विकास विदुओ पर चर्चा किया गया साथ में शामिल समाजवादी यूवजन सभा के पूर्व उपाध्यक्ष गब्बर खां , अहमद रजा अनुलहक , महमुद आलम , महसूद आलम , नूरूहोदा , दुर्गेश कुमार , शलीम शेख , हरदेव यादव , राजेश यादव , रामानंद रामप्रसाद शर्मा , अनन्त लाल यादव , अशोक सोनकर , रमेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे    |