सफाई अभियान में ठाणेकरो ने लिया भाग 

ठाणे |      एक तरफ कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन सफाई हमारे जीवन के लिए जरूरी है क्योकि सफाई करने से बीमारि नहीं होती है और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वछता अभियान की शुरुआत की गई जिसे देखते हुए आज ठाणे में स्वछता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे ठाणेकरो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और यह आयोजन ठाणे मनपा क्षेत्र के अंतर्गत तीन हात नाका परिसर व आस पास के क्षेत्रों में आयोजित किया गया एवं नागरिको के साथ – साथ ठाणे मनपा के कर्मचारीयो और अधिकारीयो ले साथ हिस्सा लिया और ठाणे शहर के कई क्षेत्रों में नागरिको को इस अभियान के द्वारा साफ-सफाई कर के सभी नागरिको को जागरूक किया जा रहा है और ठाणे मनपा की ओर से इस मुहीम से जुड़ने के लिए सभी से अपील भी की जा रही है एवं मनपा उपायुक्त संदीप मालवी , सहायक आयुक्त शंकर पाटोले, घनकचरा विभाग के उपनिरीक्षक प्रवीण बनोटे,मनपा सफाई कर्मचारियों के साथ तमाम नागरिकों ने इस अभियान में शामिल होकर साफ सफाई किया       |