सफाई अभियान से नए वर्ष की शुरुआत

राहुल प्रजपति 
ठाणे :- ठाणे में स्थित रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट और  जय फाउंडेशन की तरफ से नए वर्ष की एकदम शानदार तरीके से स्वागत स्वागत करते हुए  नो ड्रग, नशा मुक्ती नाट्य  के साथ साथ श्री नगर परिषद् में रैली निकाल कर स्वच्छता का एक बेहतरीन सन्देश दिया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नगर पुलिस स्टेशन की वरिस्ट पुलिस निरीक्षक पाटिल मैडम उपस्थित रह रुद्र प्रतिष्ठान के इस कार्यक्रम को प्रोत्साहन भी दी |

तो वही रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहगार श्री धनंजय सिंह ने कहा कि भारत वर्ष युवको का देश है और युवा पीढ़ी नशे के लत का आदि होते जा रहे है इस लिए इस समस्या को हल करने के लिए नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लोगो को जागरूक करना चाहिए तभी जाके अपने देश का भविष्य उज्वल होगा  |

रूद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री विनय सिंह से कहा कि नाटक और नृत्य देश और समाज को एक नै दिशा देने का सन्देश देता चला आ रहा है और इस देश को सही सन्देश देने की जिम्मेदारी हम विद्यार्थी और शिक्षक की भी है कि हम इन चीजों का जागरूकता लोगो तक पहुचाये,श्री विनय ने पुलिस का भी धन्यवाद दिया कि इस नेक काम करने में पुलिस का बड़ा सहयोग मिला |

इस कार्यक्रम में अमित सिंह, श्री पूनमवेद गुप्ता, ठाणे नगर निगम प्रवीण बोनाटे, पुलिस निरीक्षक चिंदकर, देशमुख, लोहारकर, गोपाल ठाकुर, राहुल प्रजापति, सिद्धार्थ कांबले, अजहर शेख, स्थानीय नागरिकों और 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया ।
हिंदी खबरों और देश दुनिया की ताज़ा तरीन खबरों के लिए हमारा . यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो , हमारा मोबाइल एप्लिकेशन भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और बने रहे खबरों के साथ