सभी कोरोना वारियर्स को मेरा सल्यूट : कमलेश पासवान

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |  बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान बांसगांव विधानसभा के विधायक डॉ० विमलेश पासवान सिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० ऐ०के०मल्ल पायनेसिया हॉस्पिटल के डॉ० प्रमोद सिंह और अपर जिलाधिकारी के द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर विभिन्न प्रदेशों से आये प्रवासी श्रमिक को भोजन वितरण व अन्य सहयोग करने वाले सफाई कर्मियों , पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ,डाक्टर, अध्यापक, पत्रकार, लेखपाल,अमीन व अन्य कोरोना वारियर्स को प्लेटफार्म नम्बर एक पर सम्मानित किया गया , इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट पी०एल०शर्मा ने कहा कि सबसे अधिक प्रवासी श्रमिक गोरखपुर में आये है आप सभी लोगों का व्यवस्था बहुत सुंदर रहा है अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह विचित्र आपदा है इसकी रणनीति स्वम बनानी पड़ती थी खाद्य सामग्री जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार डोर टू डोर पहुंचाने की व्यवस्था की गई कुछ दुकानें सोसल डिस्टेंस के साथ खोली गई ।

कल तक गोरखपुर में 278 ट्रेनें आ चुकी थी यह गोरखपुर के निवासियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती रही समम समय पर आयुक्त महोदय द्वारा मार्ग दर्शन किया करते थे सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन कराने व उनके जिलों के लिए बस द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है अब निगरानी समिति द्वारा श्रमिकों को सहायता दिया जा रहा है ये महामारी अभी समाप्त होने वाला नहीं है खुद को बचें और दुसरो को बचाएं सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ० आशुतोष कुमार मल्ल ने कहा कि अब ये वाइरस शहर से गांव की तरफ फैल रहा है इस रोग का अभी तक कोई दवा नहीं बना है इससे बचने का सबसे उपयुक्त तरिका यह है सोसल डिस्टेंस, मास्क लगाना और हाथों को सेनेटाइजर करना है बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने कहा कि मनुष्य का कार्य मनुष्य की गाथा बन गयी है कोरोना कितना भी शक्ति शाली क्यों न हो हम घर पर रह कर इससे मुकाबला करेंगे मेरे पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान जिस तरह से आप सभी का सेवा करते थे मैं और मेरे बड़े भाई श्री कमलेश पासवान जी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए सभी प्रवासी श्रमिकों का सेवा किए बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि मैं सभी कोरोना वारियर्स को सल्यूट करता हूं क्योंकि वह अपने जान की परवाह किए बिना आप सभी लोगों का हर प्रकार से मदद किया , ये अभी खत्म होने वाला नहीं है आप सभी अपने घरों में रहें अपने आप को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें इस अवसर पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, सहायक अभियंता गोबिंद मिश्र,नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता,एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा,एनडीआरएफ निरीक्षक गोपी गुप्ता,उप निरीक्षक एस०पी०थावरात, सतेंद्र यादव,संग्रह अमीन अभिषेक पाण्डेय,विद्याशंकर पाण्डेय,जे०के०श्रीवास्तव,महेश पासवान,राहुल जयसवाल,संजीव पासवान, चंद्रजीत गुप्ता,अब्बास अली,ओपी यादव,पप्पू यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पप्पू पासवान, सुरेंद्र पासवान और सांसद संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।