समरस फाउंडेशन ने किया राज बहादुर यादव तथा डॉ. संजय दुबे का सम्मान 

मुंबई |      बजरंग इंटर कालेज घनश्यामपुर में शनिवार को समरस फाउंडेशन मुंबई के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें राजनीति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव को पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह राजनीति रत्न सम्मान तो सी.एच.सी. बदलापुर के अधीक्षक डॉ. संजय दूबे को पं. तीर्थराज तिवारी चिकित्सा रत्न सम्मान से नवाजा गया , मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा समय – समय पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करता रहा है जो बहुत ही सराहनीय है इससे जहां लोगों में समरसता बढ़ती है वहीं कार्य करने की ललक और हौसला अफजाई होता रहता है भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट के प्रदेश प्रभारी व पत्रकार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जिन महान विभूतियों के नाम से यह सम्मान दिया गया है वे वास्तव में जनपद के रत्न थे , जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर व अधीक्षक डॉ. संजय दूबे ने कहा कि व्यक्ति को अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी से करना चाहिए तभी देश , समाज को नई दिशा मिल पाती है    |

इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले छः लोगों के साथ बदलापुर व खुटहन के पत्रकारों , व दो दर्जन से अधिक विशिष्ट लोगों को भी अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया , इस अवसर पर पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश सिंह , कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र , कमला प्रसाद तिवारी , उमेशचंद्र मिश्र , बार के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल यादव , सत्यनारायण तिवारी , कृष्णदेव दूबे , रामसागर सिंह , रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे , अध्यक्षता प्रबंधक अनिल सिंह व संचालन पत्रकार प्रमोद पांडेय ने किया , समरस फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडेय ने अतिथियो का स्वागत तथा आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने किया    |