समाजवादी पार्टी की हुई बैठक

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी चिल्लूपार के विधानसभा उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव के नेतृत्व में अगस्त चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम कि अध्यक्षता विधानसभा सभा अध्यक्ष राजेश यादव ने किया समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पतरा , बड़ैला , कोड़री , पकड़ी आदि गांवों में घर घर जाकर अगस्त क्रांति बुकलेट पढ़कर सुनाया साथ ही अगस्त क्रांति चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर – घर जाकर जनता से समाजवादी पार्टी के सरकार में कराये गये विकास कार्यों को बताने का काम कर रहे हैं आगे उपाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार में महिलाओं को सम्मान देते हुए समाजवादी पेंशन योजना लागू किया साथ ही किसानों को सिंचाई मुफ्त में देने का काम किया छात्राओं एवं छात्रों को लैपटॉप देने का काम किया महिलाओं के सुरक्षा के लिए 1090 हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की जनता को तुरंत न्याय के लिए 100 नम्बर पुलिस की व्यवस्था किया वहीं भाजपा सरकार सारी सुविधाएं जनता से खींच लेने का काम किया आज जबरदस्ती पुलिस वालों को 50 वर्ष में ही रिटायर करने जा रही है किसान मजदूर छात्र नौजवान सब लोग आज परेशान हैं सबकी निगाहें अखिलेश यादव की ऊपर टिकी हुई है वहीं है एक गरीबों के मसीहा जो सबका साथ सबका विकास एक निगाह से करते हैं कोई भेद भाव नहीं करते इस कार्यक्रम का संचालन शलीम शेख ने किया साथ में शामिल संतोष तिवारी , ओमप्रकाश यादव , इम्तियाज अहमद , रामप्रसाद शर्मा , हरदेव यादव , राजेश यादव , अर्जून यादव , परभुनाथ यादव , मुन्ना हासमी , रामानंद यादव , सुर्यनाथ यादव , दिनेश यादव , अनिरूद्ध यादव , अशोक सोनकर , रमेश वर्मा , संजय यादव , विनोद कुमार , कन्हैयालाल निषाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे    |